थाना पचपेड़ी द्वारा अवैध शराब बिक्री करने करने वालों पर की गई कार्रवाई | Newsforum
मस्तूरी | पचपेड़ी -मामले का विवरण इस प्रकार है कि पचपेड़ी के आसपास अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबिर तैनात किया गया।
इसी कड़ी में 7/5 /2021 को थाना प्रभारी पचपेड़ी प्रवीण राजपूत को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पताईडीह में राजकुमारी केवट एवं मीना बाई चौहान के द्वारा अपने अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहे थे।
उक्त सूचना पर हमराह स्टाफ पताईडीह पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी (1) राजकुमारी केंवट पति कुंवर सिंह केवट उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पताईडीह के कब्जे से उसकी बाडी के एक प्लास्टिक बोरी में 30 पैकेट पन्नी में बंधा हुआ प्रत्येक पन्नी में करीब 200 एम एल शराब भरा हुआ था।
मात्रा 7 लीटर कीमत 1400 रुपए. (2) मीनाबाई पति हेल सिह चौहान उम्र 45 वर्ष निवासी पतईडीह के घर के आंगन में जलाऊ लकड़ी के अंदर छिपाकर रखे प्लास्टिक तसला के अंदर 15 नग पन्नी में भरा हुआ प्रत्येक पन्नी में 500ml शराब भरा हुआ मात्रा 7.50 लीटर कीमत रु 1500 को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत ,प्रधान आरक्षक एस. कुर्रे, प्रधान आरक्षक रामबहोर सिंह एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।