.

टीचर ने पिताजी पर निबंध सुनाने के लिए कहा, फिर बच्चे ने जो जवाब दिया, सदमे में चला गया टीचर- देखें वीडियो | Class Viral-News

Class Viral-News : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | There are some friends who do not leave any chance to have fun. Then even if the friend becomes a laughing stock. Just now such a tremendous video has come to the fore when a student in the class because of his friend said such a thing that even the teacher was shocked. Although the video is also so funny that thinking will make you laugh.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो मस्ती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. फिर चाहे दोस्त हंसी का पात्र ही क्यों ना बन जाए. अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है जब क्लास में एक स्टूडेंट अपने दोस्त की वजह से ऐसा कुछ कह गया कि टीचर को भी सदमा बैठ गया. हालांकि वीडियो इतने मजेदार भी है कि देखकर सोच-सोचकर हंसी आएगी. (Class Viral-News)

 

टीचर ने मेरे पिताजी पर निबंध सुनाने कहा

 

वीडियो देखकर मालूम होता है कि टीचर ने क्लास के सभी छात्रों से एक दिन पहले मेरे पिताजी पर निबंध याद करने के लिए कहा था. अब जब अगले दिन क्लास शुरू हुई तो टीचर ने किसी एक बच्चे को खड़ा किया और उसे निबंध सुनाने के लिए कहा. टीचर के कहते ही बच्चा तुरंत खड़ा हो गया मगर मेरे पिताजी पर निबंध नहीं सुना पाया.(Class Viral-News)

 

उसने बराबर में बैठे अपने दोस्त को बताया कि उसने पिताजी पर नहीं बल्कि सच्चे दोस्त पर निबंध तैयार किया था. उसकी बात सुनकर बेंच पर बैठा दोस्त एक पल के लिए सोचता है और तपाक तभी तपाक से आइडिया दे डाला. (Class Viral-News)

 

निबंध सुनकर सदमे में चले गए टीचर

 

दोस्त ने कहा कि अगर उसे सच्चे दोस्त पर निबंध याद है तो भी कोई बात नहीं. उसने कहा कि उसकी जबान पर जो आता है बस बोलना शुरू कर दे. बस उसे एक बात याद रखनी है कि याद किए गए निबंध में दोस्त की जगह बाप लगा दे.(Class Viral-News)

 

इधर टीचर उसे एक बार फिर टोकते हैं और निबंध सुनाने के लिए कहते हैं. अब स्टूडेंट अपने दोस्त की बात सुनकर याद किए निबंध में दोस्त की पिताजी जगह लगा देता है. अब बच्चे के मुंह से जो कुछ निकलता है सुनकर टीचर तक को सदमा बैठ गया. (Class Viral-News)

 

यहां देखें मजेदार वीडियो-

 

देखें मजेदार वीडियो-

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Class Viral-News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

TOMATO NEWS : छत्तीसगढ़ के इस जिले में बिका 50 रुपये किलो में टमाटर, खरीदने टूट पड़े लोग….

 


Back to top button