.

छात्र को चॉकलेट देने पर टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, लड़की ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई l Onlinebulletin

हरियाणा l Onlinebulletin l 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने 26 नवंबर को किसी छात्र को चॉकलेट लाकर दी थी। आरोप है कि इससे गुस्साए टीचर ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद प्रिंसिपल ने भी उसकी पिटाई की। पिटाई से आहत छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। छात्रा के पिता ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है।

 

हरियाणा के बल्लभगढ़ में कथित तौर पर छात्र को चॉकलेट देने से स्कूल में हुई पिटाई से आहत 11वीं की एक छात्रा ने पन्हैडा खुर्द स्थित एक निजी स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत बल्लभगढ़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे 28 नवंबर को दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया। जहां से रविवार को उसे छुट्टी मिल गई।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, 11वीं कक्षा की एक छात्रा ने 26 नवंबर को किसी छात्र को चॉकलेट लाकर दी थी। किसी ने इसकी शिकायत स्कूल के टीचर को कर दी। आरोप है कि इससे गुस्साए टीचर ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद टीचर की प्रिंसिपल को इस बारे में अवगत कराया। बाद में प्रिंसिपल ने भी उसकी पिटाई की। इससे आहत छात्रा ने स्कूल की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।

 

तीन सदस्यीय कमेटी बनी

 

जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसे लेकर उन्होंने भी स्कूल का दौरा किया। जहां सोमवार को कुछ खामियां मिली हैं। अब दोनों पक्षों को मंगलवार अपना-अपना पक्ष रखने के लिए डीईओ कार्यालय में बुलाया गया है।

इंसानी हडि्डयों से बांसुरी तैयार करने वाला तस्कर गिरफ्तार, थैले से 22 इंसानी खोपड़ी बरामद | newsforum
READ

 

 

Related Articles

Back to top button