.

कमाई करने का है सुनहरा मौका, 1 साल में पैसा को 5 गुना करने के बाद, शेयर को 5 हिस्सों में बाँट रही है कंपनी, यहाँ देखें पूरा कैलकुलेशन | Upcoming Stock Split

Upcoming Stock Split : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | If you have good knowledge of share market, then you can earn good money. There are many such small cap stocks which have given good returns in a short period of time. But this is a risky investment. For this, if you have good knowledge of the stock market, then you can find good small cap shares. Which give you multibagger returns.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : यदि आपको शेयर मार्केट का अच्छा नॉलेज है, तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। कई ऐसे ही स्मॉल कैप स्टॉक्स है, जो कम समय में अच्छा रिटर्न देते हैं। लेकिन यह रिस्क इन्वेस्टमेंट होता है। इसके लिए आपको शेयर मार्केट का अच्छा नॉलेज हो तो आप बढ़िया स्मॉल कैप शेयर ढूंढ सकते हैं। जो आपको मल्टीबैगर रिटर्न दें। (Upcoming Stock Split)

Upcoming Stock Split

हम आपको एक ऐसे ही कंपनी के स्टॉक के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसने 1 साल में पैसा को 5 गुना कर दिया। वहीं अब कंपनी शेयर को 5 हिस्सों में बांट रही है। इस शेयर का नाम है डीप इंडस्ट्रीज। इसके स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2023 तय की गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने कहा कि कंपनी ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट की सूचना दी है। (Upcoming Stock Split)

 

बीएसई ने कहा, ‘एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को बताया गया है कि डीप इंडस्ट्रीज इक्विटी शेयर के सब-डिविजन के लिए रेकॉर्ड डेट तय कर दी है। मौजूदा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इस शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू के शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा।’ (Upcoming Stock Split)

 

एक शेयर के 5 शेयर पाने का मौका (Upcoming Stock Split)

 

दीप इंडस्ट्रीज ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन ड्रिलिंग कारोबार से जुड़ी है। इस कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के लिए रेकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2023 है। अर्थात अगर आपके डीमैट खाते में इस तारीख तक कंपनी का शेयर है, तो आपको एक शेयर के 5 शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी। (Upcoming Stock Split)

 

शेयर का भाव

 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर बुधवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था। यह शेयर 2.14 फीसदी या 5.60 रुपये बढ़कर 267.10 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 322.50 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का निचला स्तर 177.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बुधवार को 854.72 करोड़ रुपये पर बंद हुआ। (Upcoming Stock Split)

 

एक शेयर के 5 शेयर पाने का मौका (Upcoming Stock Split)

 

दीप इंडस्ट्रीज ऑफशोर सपोर्ट सॉल्यूशन ड्रिलिंग कारोबार से जुड़ी है। इस कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के लिए रेकॉर्ड डेट 10 अप्रैल 2023 है। अर्थात अगर आपके डीमैट खाते में इस तारीख तक कंपनी का शेयर है, तो आपको एक शेयर के 5 शेयर मिलेंगे। हालांकि, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी। (Upcoming Stock Split)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में निकली सरकारी भर्ती, नोटिफिकेशन जारी | CBLU Non-Teaching Bharti 2023

 


Back to top button