.

35 हजार करोड़ का नहीं है कोई दावेदार, बैंकों ने RBI को सौंपा, कहीं ये आपके अपनों के तो नहीं? जाने डिटेल | Unclaimed Amount

RBI Launches UDGAM Portal : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | It will now be easy to trace the unclaimed amount deposited in the banks. This will give great relief to those people whose grandparents or other relatives forgot to deposit money or could not claim it. For this, on Thursday, August 17, 2023, the Reserve Bank of India has launched an online portal. Through RBI’s Unclaimed Deposits – Gateway to Access Information Portal (UDGAM Portal), unclaimed amount deposited in various banks can be searched at one place.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बैंकों में जमा लावारिस राशि का पता लगाना अब आसान हो जाएगा. इससे उन लोगों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके दादा-परदादा या अन्य परिजन पैसे जमा करके भूल गए या क्लेम नहीं कर पाए. इसके लिए गुरुवार 17 अगस्त 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक ने एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर दिया है. RBI के अनक्लेम्ड डिपॉजिट- गेटवे टू एक्सेस इंफॉर्मेशन पोर्टल (UDGAM Portal) के जरिए एक स्थान पर तमाम बैंकों में जमा बिना दावे की लावारिश रकम की तलाश की जा सकती है. (RBI Launches UDGAM Portal)

 

अभी 7 बैंकों में जमा राशि का पता चलेगा :

 

र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) द्वारा सेंट्रलाइज्ड वेब पोर्टल उद्ग्म (UDGAM) लॉन्‍च करने का उद्देश्य दरअसल, बैंकों में लंबे समय से जमा अनक्‍लेम्‍ड अमाउंट का पता लगाना है, जिसे उसके असली हकदार तक पहुंचाया जा सके. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, इस पोर्टल को रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड (REBIT) और भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाओं (IFTCS) ने मिलकर बनाया है. फिलहाल ग्राहक पोर्टल पर सूचीबद्ध सात बैंकों में मौजूद अपनी लावारिस जमा के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. (RBI Launches UDGAM Portal)

 

अप्रैल 2023 में किया गया था ऐलान :

 

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा लॉन्च किए गए UDGAM Portal के लिए घोषणा केंद्रीय बैंक ने बीते 06 अप्रैल, 2023 को की गई थी. अलग-अलग सरकारी बैंकों में हजारों करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड रकम का कोई दावेदार नहीं है. इस वेब पोर्टल के माध्यम से इस पैसे को कानूनी हकदारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स की मदद से डिजाइन किए गए इस पोर्टल से अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स को लेकर सही इनपुट के साथ अलग-अलग बैंकों के डिपॉजिटर की जानकारी मिल सकेगी. (RBI Launches UDGAM Portal)

 

35,012 करोड़ रुपये का अनक्लेम्ड अमाउंट :

 

आरबीआई ने अप्रैल महीने में इस वेब पोर्टल की घोषणा करते हुए बताया था कि देश के विभिन्न बैंकों में 35,012 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं है. ये अनक्लेम्ड राशि बैंकों ने RBI को फरवरी 2023 तक जमा कराई है. अगर आपके दादा-परदादा अलग-अलग बैंकों में पैसे जमा कर गए हैं और आप तक उसकी खबर भी नहीं है. लेकिन अब UDGAM Portal की मदद से अगर आप इस पैसे के कानूनी हकदार हैं तो ये अनक्लेम्ड डिपॉजिट आपको मिल सकता है. पोर्टल लॉन्च होने के संबंध में रिजर्व बैंक की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैंक अपनी वेबसाइटों पर लावारिस जमाराशियों की सूची प्रकाशित करते हैं.

 

15 अक्टूबर तक जोड़े जाएंगे अन्य बैंक :

 

केंद्रीय बैंक द्वारा बताया गया कि उद्गम पोर्टल आने से उपयोगकर्ताओं को अपने लावारिस जमा/खातों की पहचान करने में मदद मिलेगी और वे या तो जमा राशि का क्लेम कर सकेंगे या अपने जमा खातों को अपने संबंधित बैंकों में चालू कर सकेंगे. लॉन्च के साथ ही उपयोगकर्ता वर्तमान में पोर्टल पर उपलब्ध 7 बैंकों के संबंध में अपनी लावारिस जमा राशि का विवरण प्राप्त करने में सक्षम होंगे. वहीं पोर्टल पर दूसरे बैंकों की जानकारी भी चरणबद्ध तरीके से 15 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध करा दी जाएगी. (RBI Launches UDGAM Portal)

 

इन बैंकों की ड‍िटेल म‍िल सकेगी :

 

अप्रैल, 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दावा नहीं की गई जमा राशि का पता लगाने के लिए सेंट्रलाइज वेब पोर्टल को शुरू करने की घोषणा की थी. आरबीआई (RBI) की तरफ से शुरू क‍िये गए इस पोर्टल पर फ‍िलहाल भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India), धनलक्ष्मी बैंक (Dhanlaxmi Bank Ltd), साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank Ltd) , डीबीएस बैंक इंडिया (DBS Bank India Ltd) और सिटी बैंक (Citi Bank) में बिना दावे वाली जमा के बारे में जानकारी उपलब्ध है.

 

अनक्लेम्ड डिपॉजिट क्या है?

 

यहां ये जान लेना बेहद जरूरी है कि आखिर ये Unclaimed Deposite होता क्या है? दरअसल, अलग-अलग बैंक सालाना आधार पर अकाउंट्स रिव्यू करते हैं. इसमें ये पता भी लगाया जाता है कि ऐसे कौन-कौन से बैंक अकाउंट हैं, जिनमें किसी तरह का कोई लेन-देन (Bank Transaction) नहीं हुआ है. जब किसी डिपॉजिटर्स की ओर से बीते 10 साल के दौरान किसी अकाउंट में न तो कोई फंड डाला जाता है और न ही इसमें से कोई रकम निकाली जाती है तो इस दौरान अकाउंट में पड़ी रकम को अनक्लेम्ड डिपॉजिट माना जाता है. इसके बाद बैंक इन ग्राहकों से संपर्क करने की कोशिश भी करते हैं. (RBI Launches UDGAM Portal)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Unclaimed Amount

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

बड़ी खबर! अब बिना नंबर प्लेट वाले वाहन होंगे जब्त, जान लीजिये नया नियम… | Traffic Rules

 


Back to top button