.

गलती से भेजे गये मैसेज को अब डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरुरत, एडिट हो जायेंगे ये मैसेज, व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया नया फीचर | WhatsApp Web

WhatsApp Web : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | WhatsApp has become the biggest messaging app of the people nowadays. The situation has become such that even after having free messages, no text messages are being sent. WhatsApp has started testing the message editing feature for the web version. This means that messages sent on WhatsApp web can also be edited within a few minutes. This is a new feature that has been seen on the beta version of WhatsApp Web. This feature test is being done on the 2.2319.9 version of the web version, information about which has been provided by WABetaInfo. After the new update, to edit the sent message, one has to right click on the message and then click on the edit button.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : WhatsApp आजकल लोगों का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप हो गया है। हालात यह हो गई है कि फ्री मैसेज होने के बाद भी कोई टेक्स्ट मैसेज नहीं भेजे जा रहे हैं। WhatsApp ने वेब वर्जन के लिए मैसेज एडिटिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है.

WhatsApp Web

इसका मतलब है कि WhatsApp वेब पर भी भेजे गए मैसेज को कुछ मिनटों के भीतर एडिट किया जा सकेगा. यह एक नई फीचर है जिसे व्हाट्सएप वेब के बीटा वर्जन पर देखा गया है. वेब वर्जन के 2.2319.9 वर्जन पर यह फीचर टेस्ट हो रही है, जिसकी जानकारी WABetaInfo ने प्रदान की है. नए अपडेट के बाद, भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए मैसेज पर राइट क्लिक करना होगा और फिर एडिट बटन पर क्लिक करना होगा. (WhatsApp Web)

 

मैसेज एडिट करने के लिए मिलेगा इतना टाइम

WhatsApp Web

रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स को किसी भेजे गए मैसेज को एडिट करने के लिए पांच मिनट का वक्त मिलेगा. एक ही मैसेज को 5 मिनट के अंदर कई बार एडिट किया जा सकेगा. मैसेज एडिट का फीचर ग्रुप, ब्रॉडकास्ट और पर्सनल चैट पर काम करेगा. एक मैसेज को कई बार एडिट किया जा सकता है. हालांकि, ध्यान रखें कि अगर मैसेज को भेजे हुए 15 मिनट से ज्यादा हो जाएगा तो आप उसे एडिट नहीं कर पाएंगे. (WhatsApp Web)

 

यह फीचर केवल मैसेज के एरर को ठीक करने के लिए लाया गया है. इसे अभी व्हाट्सऐप वेब के ऑफिशियल बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. आगे आने वाले हफ्तों में फीचर्स अन्य यूजर्स के लिए भी रिलीज किया जाएगा. मोबाइल ऐप के लिए भी यह फीचर जल्द आएगा. (WhatsApp Web)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

कहानिका हिंदी पत्रिका का इंदौर में भव्य कवि सम्मेलन, शिव भजन प्रस्तुत कर श्याम कुंवर भारती ने बटोरी तालियां …


Back to top button