.

31 मार्च तक बंद हो जाएंगी LIC ki ये 2 स्कीमें | LIC Schemes

नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Life Insurance Corporation of India, LIC a platform where people invest money to get great returns. This veteran insurance company continues to offer a variety of policies. Today we are telling you about two such schemes of LIC which are going to be closed from this month itself. These schemes are – Pradhan Mantri Vandana Vyaya Yojana and LIC Dhan Varsha. Let’s know in detail…

 

Online bulletin dot in: भारतीय जीवन बीमा निगम, एलआईसी एक ऐसा मंच जहां लोग शानदार रिटर्न पाने के लिए पैसे लगाते हैं। यह दिग्गज बीमा कंपनी कई तरह की पॉलिसीज पेश करती रहती है। आज हम आपको एलआईसी की दो ऐसी स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं जो कि इसी महीने से बंद होने जा रही है। ये स्कीम हैं – प्रधानमंत्री वंदना व्यय योजना और एलआईसी धन वर्षा। आइए जानते हैं डिटेल में… (LIC Schemes)

LIC Schemes

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana- PMVVY

 

यह एलआईसी की पेंशन योजना है। सरकार इस योजना को 31 मार्च को बंद कर देगी। यानी अगर आप इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं तो आपके पास मात्र 10 दिन ही रह गए हैं। इसमें निवेशकों को मंथली निवेश पर 7.4 प्रतिशत प्रति सालाना ब्याज दर का लाभ मिलता है। पेंशन की इस दर का लाभ 31 मार्च 2023 तक ले सकते है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना नामक पेंशन योजना शुरू की है, जिसे 4 मई 2017 को शुरू किया था। इसमें मैक्सिमम सालाना 1.20 लाख रुपये का पेंशन मिलता है। (LIC Schemes)

 

LIC Dhan Varsha Scheme-

 

एलआईसी धन वर्षा योजना एक नॉन-लिंक्ड, पर्सनल, सेविंग्स और एकल प्रीमियम बीमा योजना है। एलआईसी की धन वर्षा स्कीम के तहत आपके पास निवेश के दो ऑप्शन मिलते हैं। पहले में प्रीमियम का 1.25 तक का रिटर्न मिलता है और दूसरे में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके फैमिली को 10 गुना तक का तगड़ा रिटर्न मिलता है। (LIC Schemes)

 

सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

* अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Berojgari Bhatta News : एक अप्रैल से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, सभी कलेक्टरों को आवेदकों के सत्यापन कराने का आदेश

 


Back to top button