.

ये है देश के 10 सबसे अच्छे कोर्स! इन कोर्सेज को करने पर मिलेगी करोड़ों की नौकरी, यहां देखें इन कोर्स के बारे में पूरी डिटेल | Top 10 Courses

Top 10 Courses : नई दिल्ली | [फ्री जॉब अलर्ट] | After giving the 12th exam, there is confusion in the minds of the students that which course should they do, so that they can earn well. To remove these dilemmas of the students, here we are telling some such courses in India. Whose studies get the best salary. So let’s know about 10 such courses…

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : 12वीं का एग्जाम देने के बाद छात्रों के मन में कन्फ्यूजन होता है कि वे कौन सा कोर्स करें, जिससे उनकी अच्छी कमाई हो। छात्रों की इन्हीं दुविधाओं को दूर करने के लिए हम यहां भारत के कुछ ऐसे कोर्स बता रहे हैं। जिसकी पढ़ाई करने पर सबसे अच्छी सैलरी मिलती है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही 10 कोर्सेज के बारे में… (Top 10 Courses)

Top 10 Courses

1- मशीन लर्निंग एक्सर्ट में होती अच्छी कमाई :

 

बदलते जमाने के लोगों की जिंदगी भी बदल रही है। जिसके चलते लोग मशीनों पर डिपेंड ज्यादा रहने लगे हैं। एक मशीन लर्निंग एक्सपर्ट्स का काम कम्प्यूटर और स्मार्टफोन के अंदर इंस्टाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर को डेवलपर करना होता है। यानि कि ये डिवाइस इंसानों की तरफ से दिए टास्क को समझकर काम करती हैं। इससे काम में भी आसानी होती है। (Top 10 Courses)

 

जैसे आजकल बहुत से सॉफ्टवेयर आ गए हैं, जिनके के जरिए आप किसी भी बात को बोलकर किसी भी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। अगर आप 12वीं बाद ये कोर्सेज करना चाहते हैं तो एडमिशन ले सकते हैं। देश के कई संस्थान इस तरह के कोर्सेज चलाते हैं। यह कोर्स करने पर युवाओं को 50000 रुपए से 100000 रुपए तक की शुरुआती नौकरी मिल सकती है। (Top 10 Courses)

 

2- डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) :

 

डाटा एनालिस्ट (Data Analyst) में भी होती है अच्छी कमाई अगर आप 12वीं कर चुके हैं तो डाटा एनालिस्ट में भी करियर बना सकता है। डाटा किसी भी व्यक्ति या सूचना से जुड़ा होता है। यह टेक्स्ट, वीडियो, इमेज, ग्रैफिक सहित अन्य फॉर्म में हो सकता है। जब इन्हें मिला दिया जाता है तो यह सूचना बन जाती है। डाटा एनालिस्ट का काम किसी भी कंपनी के सूचनाओं को स्टोर करके किसी भी फॉर्म में रखना होता है। ताकि जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सके। आप डाटा एनालिस्ट की पढ़ाई करके भारत में 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए महीना शुरुआत में कमा सकते हैं। (Top 10 Courses)

 

3- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) :

 

सॉफ्टवेयर का मुख्य काम कम्ययूटर, स्मार्टफोन, मोबाइल आदि का सॉफ्टवेयर तैयार करना होता है। इसके अलावा वह प्रोग्रामिंग करता है। प्रोग्रामिंग के लिए कोडिंग बहुत जरूरी है। अगर आप 12वीं साइंस से पास हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं। देश के कई एनआईटी, आईआईटी सहित प्राइवेट इंस्टीट्यूट हैं जहां यह कोर्स होता है। कोर्स करने के बाद 1 लाख रुपए से 10 लाख रुपए महीने तक की शुरुआती कमाई की जा सकती है। (Top 10 Courses)

 

4- फुल स्टैक डेवलपर :

 

किसी भी वेबसाइट को जब विकसित किया जाता तो उस वेबसाइट के फ्रांटेड, बैकेंड के साथ ही साथ डेटाबेस पर काम करने वाले को फुल स्टैक डेवलपर कहते हैं। अगर आपने 12वीं साइंस पढ़ाई की है तो इसका कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करते ही आपकी शुरुआत सैलरी 5 लाख रुपए तक मिल सकती है। वहीं, अनुभव के साथ आप करोड़ों रुपए की कमाई कर सकते हैं। (Top 10 Courses)

 

5- क्लाउंड इंजीनियर :

 

अगर आपने साइंस से 12वीं किया तो आप क्लाउड इंजीनियर के तौर पर भी करियर बना सकते हैं। क्लाउड कम्प्यूटिंग इंटरनेट पर सेवाओं और डिलीवरी है। जिसमें सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस, नेटवर्किंग, सॉफ्टवेयर और एनालिसिस शामिल हैं। क्लाउड सर्वर पर सेव होते हैं। हालांकि, क्लाउड सर्विस बहुत महंगी होती है। कई ऐसे संस्थान हैं जो यह कोर्स कराते हैं। ऐसे में आप 12वीं के बाद या फिर ग्रेजुएशन बीएससी से करने के बाद कर सकते हैं। पढ़ाई के बाद क्लाउंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालों को करोड़ों रुपए की सैलरी दी जाती है। (Top 10 Courses)

 

6- साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट :

 

बदलते जमाने के साथ ऑनलाइन जमाने का दौर भी बढ़ा है। यही वजह है कि लोग पैसे का लेन-देन भी ऑनलाइन करते हैं। साथ ही कंपनियों का डाटा भी ऑनलाइन स्टोर रहता है। कई बार इन्हैं हैकर हैक कर लेते हैं लोगों को ब्लैकमेल करते हैं। इन्हीं डेटा को सुरक्षित करने के लिए लगभग सभी कंपनियों की तरफ से सिक्योरिटी एनालिस्ट को हायर किया जाता है। यह कोर्स करके आप करोड़ों की कमाई कर सकते हैं। (Top 10 Courses)

 

7- चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) :

 

अगर आपने 12वीं कॉमर्स या फिर किसी भी स्ट्रीम से किया है तो आप सीए का कोर्स कर सकते हैं। भारत में सीए को करोड़ों रुपए के पैकेज की नौकरी मिलती है। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में इसके प्रति युवाओं का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है। (Top 10 Courses)

 

8- मेडिकल :

 

अगर आपने बायोलॉजी विषय से पढ़ाई की है तो आप MBBS कर सकते हैं। डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवाओं को अच्छा पे-ग्रेड मिलता है। इसके अलावा आप 12वीं नीट की परीक्षा भी दे सकते हैं। (Top 10 Courses)

 

9- बिजनेस मैनेजमेंट :

 

बिजनेस मैनेजमेंट में भी करियर काफी तेजी के साथ बढ़ा है। ऐसे में युवा एमबीए सहित बिजनेस मैनेजमेंट का अन्य कोर्स कर सकते हैं। अगर मैनेजमेंट का कोर्स एमबीए जैसे संस्थानों से होता है तो युवाओं को करोड़ों का पैकेज कोर्स पूरा करने के बाद ही मिल जाता है। आईआईएम के अलावा भी कई ऐसे संस्थान हैं तो बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स कराते हैं। (Top 10 Courses)

 

10- इन्वेस्टमेंट बैंकर :

 

इन्वेस्टमेंट बैंकर का भी क्रेज तेजी से बढ़ा है। ये लोगों को निवेश के जरिए बेहतर रिटर्न प्लान आदि के बारे में जानकारी देते हैं। कई कंपनियों और बैकों में इन्वेस्टमेंट बैंकर को हायर किया जाता है। ऐसे में अगर आपको निवेश की अच्छी समझ है तो इस फील्ड में करियर बना सकते हैं। इन्वेस्टमेंट बैंकर को करोड़ों रुपए की सैलरी मिलती है। (Top 10 Courses)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम’, बम्पर ब्याज के साथ मिलेगा टैक्स में भी छुट, यहां देखें पूरी डिटेल | Senior Citizen Saving Scheme – SCSS


Back to top button