.

बालों के लिए किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होते ये तेल, जाने बालों लके लिए सबसे अच्छा तेल | Hair Care Tips

Hair Care Tips : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Which is the best oil for hair? This question runs in the mind of every person who has any problem related to hair or wants to have beautiful, long, thick and soft hair. Some have dry hair, some have excessively oily hair, some are troubled by the problem of hair fall, some have thick hair, but there is no shine or beauty in them. When hair types and problems are different, then how can hair oil be one? In such a situation, which oil would be good for which type of hair, know here. If hair oil is applied according to the hair type, then the problems of hair go away and the hair also starts appearing thick and shiny.Hair Care Tips

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है? यह प्रश्न हर उस इंसान के मस्तिष्क में चलता है जिसे बालों से संबंधित कोई समस्या हो या वह खूबसूरत, लंबे, घने और मुलायम बाल चाहता हूं। किसी के बाल रूखे-सूखे होते हैं तो किसी के बाल जरूरत से ज्यादा ऑयली, कोई झड़ते बालों की समस्या से परेशान रहता है तो किसी के बाल घने तो होते हैं लेकिन उनमें कोई चमक या सुंदरता नजर नहीं आती है. जब बालों के प्रकार और दिक्कतें अलग-अलग हैं तो भला बालों के लिए तेल (Hair Oil) एक कैसे हो सकता है.

 

ऐसे में किस तरह के बालों के लिए कौनसा तेल अच्छा रहेगा जानिए यहां. हेयर टाइप (Hair Type) के अनुसार हेयर ऑयल लगाया जाए तो बालों की दिक्कतें दूर होती हैं और बाल घने व चमकदार भी नजर आने लगते हैं. (Hair Care Tips)

 

हेयर टाइप के अनुसार हेयर ऑयल

 

सफेद बालों के लिए

 

समय से पहले बालों का सफेद होना एक गंभीर समस्या है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. बालों के समय से पहले सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे हार्मोनल बदलाव, पोषण की कमी, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के दुष्प्रभाव या फिर जेनेटिक्स. ऐसे में ऑर्गेनिक तिल के तेल का इस्तेमाल बालों को काला करने में मदद करता है. इस तेल के नियमित इस्तेमाल से समय से पहले सफेद हो रहे बाल (White Hair) फिर से काले होना शुरू हो जाते हैं. (Hair Care Tips)

 

बाल बढ़ाने के लिए

 

अगर आप बालों के लगातार झड़ने से परेशान हैं या आपके बाल जरूरत से ज्यादा पतले हैं तो आपके लिए कैस्टर ऑयल फायदेमंद साबित होगा. इस तेल के इस्तेमाल से हेल्दी हेयर ग्रोथ (Hair Growth) में मदद मिलती है. नए बाल उगाने के लिए और घने बाल पाने के लिए इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. (Hair Care Tips)

 

रूखे-सूखे बालों के लिए

 

अगर आपके बाल रूखे-सूखे हैं, डैमेज्ड हो गए हैं और दोमुंहे बाल नजर आने लगे हैं तो आपके बालों के लिए नारियल का तेल (Coconut Oil) अच्छा रहेगा. नारियल तेल के अलावा ड्राई हेयर पर आर्गन ऑयल और जोजोबा ऑयल भी अच्छा असर दिखाते हैं. इन तेलों से बालों को पर्याप्त नमी मिलती है और उनपर चमक नजर आती है. (Hair Care Tips)

 

डैंड्रफ के लिए

 

बालों की सतह पर डैंड्रफ या गंदगी जमने पर सिर में खुजली भी होने लगती है. ऐसे में खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल (Neem Oil) या फिर टी ट्री ऑयल लगाया जा सकता है. इन तेलों को लगाने पर बालों की ये दिक्कतें दूर होती हैं और बालों की सेहत अच्छी रहती है. (Hair Care Tips)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Hair Care Tips

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं। Hair Care Tips

 

ये खबर भी पढ़ें:

सशस्त्र बल न्यायाधिकरण में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती | Armed Forces Tribunal Vacancy 2023

 


Back to top button