चोरी करते-करते बस में ही अटक गया पर्स चोर, फिर रस्ते भर डंडे से पीटता हुआ…- देखें वीडियो | Thief video
Thief video: Chor Ka Video: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Incidents of purse theft often come to the fore from bus and train. The passenger does not even know when his pocket was cut. Some thieves wait for the bus to stop and then run away with the luggage of the passengers as soon as they see the opportunity. But when the luck is upset, then all the cleverness remains in the ground. Something similar happened with a thief. This video of the thief is also attracting people’s attention on social media.(Thief video)
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : बस और ट्रेन से अक्सर पर्स चोरी की घटनाएं सामने आती है. पैसेंजर को पता भी नहीं चलता कि कब उनकी जेब कट गई. कुछ चोर बस रुकने की प्रतिक्षा करते हैं और फिर मौका देखते ही पैसेंजर्स का सामान लेकर भाग जाते हैं. (Thief video)
लेकिन जब किस्मत रूठी हुई हो तो सारी चालाकी धरी की धरी रह जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ एक चोर के साथ. चोर का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. (Thief video)
पर्स लेकर भागना चाह रहा था चोर
चोरी से जुड़े इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक चोर बस स्टॉप पर बस के रुकने का इंतजार कर रहा होता है. कुछ देर बाद बस आती है और कुछ पैसेंजर उसमें सवार होने लगते हैं. उनमें से ही एक चोर भी होता है. अब वो बस की दरवाजे के पास खड़ा हो जाता है और बस के चलने का इंतजार शुरू कर देता है. (Thief video)
जैसे ही बस चलने वाली होती है चोर ने सामने वाली लड़की का पर्स छीन लिया. अब वो बस से उतरता तभी गेट बंद हो गया और उसका हाथ भी दरवाजे में फंस गया. मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर ने डंडा उठा लिया और रास्ते भर चोर को पीटता चला गया. (Thief video)
देखें चोरी के वीडियो को-
Guy attempts to steal a woman's purse on the bus and fails miserably pic.twitter.com/fA21YKCHh3
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) July 25, 2023
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।
ये खबर भी पढ़ें: