.

पैसों की तंगी दूर करेंगे घर में लगी ये खूबसूरत फूल, खूबसूरती के साथ चुंबक की तरह खींचेगी पैसा, तिजोरी में सदा भरा रहेगा भंडार | Vastu Shastra

Vastu Shastra : Tools | According to Vastu Shastra (Vastu Tips), if the trees and plants are not in the above-mentioned direction in or around the house, then it can also cause physical, financial and mental problems. The surrounding environment remains clean and beautiful with trees and plants in the house. Even gods and goddesses love flowers. Flowers bring happiness, freshness and positivity in the environment, so flowers are necessarily used on special occasions and in worship. Flowering plants in the house-courtyard, balcony give a different color to the atmosphere. On the other hand, some flower plants attract money like a magnet, mother Lakshmi always resides in such houses. That’s why these plants have been considered very auspicious even in religious scriptures. Let us know which plants are auspicious for the house, which bring good luck, money and happiness.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) के अनुसार पेड़-पौधे घर या उसके आस-पास यदि उपर्युक्त दिशा में न हो तो यह शारीरिक, आर्थिक एवं मानसिक समस्याओं का कारण भी बन सकते हैं। घर में पेड़-पौधों से आसपास का वातावरण स्वच्छ व सुन्दर रहता है. देवी-देवताओं को भी फूल प्रिय हैं. फूल माहौल में खुशी, ताजगी और सकारात्‍मकता लाते हैं इसलिए खास मौकों, पूजा-पाठ में फूलों का उपयोग जरूरी तौर पर होता है.

 

घर-आंगन, बालकनी में फूलों के पौधे वातावरण को अलग ही रंग दे देते हैं. वहीं कुछ फ्लावर प्‍लांट्स तो धन को चुंबक की तरह आकर्षित करते हैं, ऐसे घरों में मां लक्ष्‍मी हमेशा वास करती हैं. इसलिए धर्म-शास्‍त्रों में भी इन पौधों को बेहद शुभ माना गया है. आइए जानते हैं कि कौनसे पौधे घर के लिए शुभ होते हैं, जो सौभाग्‍य, पैसा और खुशियां लाते हैं. (Vastu Shastra)

 

धन-दौलत, सौभाग्‍य देने वाले पौधे

 

रातरानी:

 

रातरानी के फूलों की खुशबू मदहोश करने वाली होती है. यह मानसिक तनाव दूर करता है. इतना ही नहीं यह घर को आने वाली परेशानियों-दुखों से भी बचाता है. इसलिए घर में रातरानी का पौधा लगाएं और इसे सूखने ना दें. यह पौधा जितना हरा-भरा रहेगा आपका घर उतना ही खुशियों से महकेगा. (Vastu Shastra)

 

चंपा के फूल:

 

यदि घर में चंपा के फूलों का पौधा हो तो आसपास नकारात्‍मक ऊर्जा कभी नहीं रहती है. यह माहौल में ताजगी, सकरात्‍मकता लाता है. जिससे घर में सुख-समृद्धि रहती है इसलिए घर में चंपा का पौधा जरूर लगाएं. (Vastu Shastra)

 

चमेली के फूल:

 

चमेली के फूल नकारात्‍मकता को दूर करके सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार करते हैं. वास्‍तु शास्‍त्र में चमेली के फूलों को बहुत महत्‍व दिया गया है क्‍योंकि इसमें व्‍यक्ति के विचारों और भावों को को बदलने की ताकत है. यह लोगों की सोच को सकारात्‍मक करता है. (Vastu Shastra)

 

हरसिंगार के फूल:

 

वास्‍तु शास्‍त्र में हरसिंगार के फूलों को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है. मां लक्ष्‍मी को भी हरसिंगार के फूल बेहद प्रिय हैं, इसलिए लक्ष्‍मी पूजा में हरसिंगार के फूल चढ़ाए जाते हैं. जिस घर-आंगन में हरसिंगार के फूल होते हैं, वहां हमेशा सुख-शांति और समृद्धि रहती है. (Vastu Shastra)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Vastu Shastra

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

पेंशन पर ताजा खबर! जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की टेंशन ख़त्कैम, केवल ये जमा करेंगे | Reserve Bank of India

 


Back to top button