.

मारुती की इस SUV ने Scorpio को पछाड़ा! खूब खरीद रहे है लोग, फीचर्स है लाजवाब, जाने कीमत | Maruti Suzuki Fronx SUV

Maruti Suzuki Fronx SUV : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Maruti Suzuki’s new SUV Franks is getting strong response from the public. Maruti Suzuki launched its mini SUV Frons in the end of April. Within two months of launching, tremendous sales of this car are being seen. While more than 8700 units were sold in April, its sales have increased even more in May. Due to its sales, it has managed to make its place in the top 10 SUV cars. It has been at the sixth position in May. In terms of sales, it has left behind not only the Mahindra Scorpio and the Maruti Grand Vitara but also the Kia Sonet and the XUV700.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मारुति सुजुकी की नई एसयूवी फ्रॉन्क्स को पब्लिक का तगड़ा रिस्पोंस मिल रहा है. मारुति सुजुकी ने अप्रैल महीने के आखिरी में अपनी मिनी SUV फ्रोंक्स को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के दो महीने के भीतर ही इस कार की जबर्दस्त बिक्री देखने को मिल रही है. जहां अप्रैल में इसकी 8700 से ज्यादा यूनिट बिकी थीं, वहीं मई में इसकी ब्रिकी और भी बढ़ गई है. अपनी बिक्री की बदौलत यह टॉप 10 एसयूवी कारों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. मई में यह छठे पायदान पर रही है. बिक्री में इसने Mahindra Scorpio और Maruti Grand Vitara ही नहीं Kia Sonet और XUV700 को भी पीछे छोड़ दिया. (Maruti Suzuki Fronx SUV)

 

कितनी बिक्री हुई :

 

मई महीने में Maruti Suzuki Fronx की 9,863 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि एक महीना पहले फ्रोंक्स की 8,784 यूनिट बिक पाई थी. यानी मासिक तौर पर यह ग्रोथ दर्ज कर रही है. मई में Fronx के बाद Mahindra Scorpio का नंबर आया, जिसकी 9,318 यूनिट्स बिक पाई हैं. Maruti Suzuki Fronx को मिनी SUV सेगमेंट में लाया गया है. इसका मुकाबला टाटा पंच, हुंडई वेन्यू और किया सोनेट जैसी कारों के साथ है. Fronx को कुल 10 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस SUV को 7.46 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह कंपनी की मारुति बलेनो पर ही आधारित है. (Maruti Suzuki Fronx SUV)

Maruti Suzuki Fronx SUV

इंजन और पावरट्रेन :

 

मारुति फ्रोंक्स में आपको 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट इंजन और एडवांस्ड 1.2 लीटर K-सीरीज, डुअल जेट, डुअल VVT इंजन मिलते हैं. इनके साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और पैडल शिफ्टर ऑप्शन दिया गया है. इसके अलावा आप ऑटो गियर शिफ्ट का भी ऑप्शन चुन सकते हैं. इन इंजनों की माइलेज 22.89km/l तक हो सकती है. इन इंजनों की स्पीड भी काफी तेज है जैसे कि ये 5.3 सेकंड में 0 से 60km/h की स्पीड तक प्राप्त कर सकते हैं. (Maruti Suzuki Fronx SUV)

 

Maruti Suzuki Fronx vs Mahindra Scorpio :

 

  • Specifications Fronx Mahindra Scorpio-N
  • Length 3995 mm 4662mm
  • Width 1765 mm 1917mm
  • Height 1550 mm 1857mm
  • Wheelbase 2520 mm 2750 mm
  • Boot Space 308 litres 460L
  • Fuel Tank Capacity 37 litres 57L

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Maruti Suzuki Fronx SUV

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सब्जियों के बेतहाशा बढ़े दाम, रसोई का गड़बड़ाया बजट, अगले दो माह तक नहीं मिलेगी राहत, जानिए क्या है वजह | vegetables increased prices

 


Back to top button