.

ये माइक्रो ईवी जल्द मार्केट में मचाएगी धमाल, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी इतने किलोमीटर, जाने फीचर्स और कीमत | Fiat Topolino

Fiat Topolino : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Automobile company Fiat has introduced Topolino EV in the market. The TopolinoEV is a smaller model from the existing Fiat 500 series. It gets a retractable roof finished in brown colour, redesigned front end and cream leather seats. Here we are telling you in detail about the features and specifications of Fiat Topolini to the price etc.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : ऑटोमोबाइल कंपनी Fiat ने बाजार में Topolino EV को पेश कर दिया है. TopolinoEV मौजूदा Fiat 500 सीरीज से छोटा मॉडल है. इसमें ब्राउन कलर के कपड़े से तैयार रिट्रेक्टेबल रूफ, रिडिजाइन फ्रंट एंड और क्रीम लैदर सीट्स दी गई हैं. यहां हम आपको Fiat Topolini के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. (Fiat Topolino)

 

डिजाइन

 

इसके डिजाइन की बात करें तो इसे 1957 में आने वाली फिएट 500 के उसी टील कलर में दिखाया गया है. टोपोलिनो में ब्राउन कलर के कपड़े, क्रीम कलर की लेदर अपहोस्ट्री और पुरानी बीच-रेडी पर खुले ओपन स्लाइट्स हैं. इस कार को खास तौर से यूथ को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. कंपनी की उम्मीद है कि यूथ इस कार पर अपना प्यार लुटाएंगे. (Fiat Topolino)

Fiat Topolino

क्या है इस माइक्रो ईवी की खासियत

 

टोपोलिनो 45 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक सीमित है. इस इलेक्ट्रिक कार में 5.5kWh की ईवी बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 76 किमी की दूरी तय कर सकती है. यह टू-सीटर माइक्रो ईवी बड़े शहरों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. कंपनी को उम्मीद है कि यह शहरों में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने और “सभी के लिए उपयुक्त” टिकाऊ परिवहन साबित होगी. (Fiat Topolino)

 

Fiat Topolino के इंटीरियर काफी हद तक Ami के इंटीरियर जैसा हो सकता है जिसमें एक चार्जिंग पोर्ट और एक फोन होल्डर मौजूद है. Topolino एक प्रकार से क्वाड्रिसाइकिल है और इसे शहर में चलाने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है. (Fiat Topolino)

 

वहीं, फिएट ने इस कार को लेकर कहा है कि हमें उम्मीद है कि इस कार को यूथ काफी पसंद करेंगे. हमने इस कार को शहर के लोकल कामों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इसका डिजाइन और फीचर्स काफी यूनिक है. कंपनी को उम्मीद है कि युवा इस कार पर दिलचस्पी दिखाएंगे. दावा किया जा रहा है कि इस कार को साल 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है. इस कार की कीमत की कोई सूचन नहीं है. (Fiat Topolino)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Fiat Topolino

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

42 साल की हसीना ने रेड ड्रेस में ढाया कहर, दिए ऐसे पोज, देखते रह गये लोग- यहां देखें तस्वीरें | Actress Shweta Tiwari

 


Back to top button