.

LIC की ये स्कीम बना देगी आपको करोड़पति, बस 4 साल तक देना होगा प्रीमियम, मिलेंगे पूरे 1 करोड़, यहाँ देखें योजना से जुड़ी पूरी जानकारी | LIC Policy

LIC Policy : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | Many insurance policies are being run by the government. However, it is difficult to choose which policy would be best for you. Today we are telling you about such a plan of LIC where you can get the benefit of up to Rs 1 crore.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : सरकार की ओर से कई बीमा पॉलिसियां चलाई जा रही हैं। हालांकि इनमें से आपके लिए कौन सी पॉलिसी अच्छी होगी इसका चयन करना मुश्किल होता है। आज हम आपको LIC के एक ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जहां आपको 1 करोड़ रुपये तक का फायदा मिल सकता है. (LIC Policy)

LIC Policy

बता दें कि LIC सभी लोगों को ध्यान में रखकर पॉलिसी तैयार करता है. ऐसी ही एक पॉलिसी जीवन शिरोमणि है. यह प्रोटेक्शन के साथ ही सेविंग्स की पेशकश भी करती है. यह LIC का प्लान नॉन लिंक्ड प्लान है. इसमें कम से कम 1 करोड़ रुपये एश्योर्ड सम की गारंटी मिलती है. सम एश्योर्ड वो धनराशि है, जो कस्टमर को एक बीमा कंपनी की तरफ से निश्चित तौर पर मिलती है. (LIC Policy)

 

इस प्लान को ज्यादा इनकम वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. अगर किसी पॉलिसीहोल्डर की मैच्योरिटी से पहले मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है. यह एक सीमित प्रीमियम में एक मनी बैक प्लान भी है, जिसमें आपको समय-समय पर पैसे मिलते रहते हैं. पॉलिसी में अधिकतम निवेश की उम्र 55 साल (पॉलिसी टर्म 14 साल), 51 साल (पॉलिसी टर्म 16 साल), 48 साल (पॉलिसी टर्म 18 साल) और 45 साल (पॉलिसी टर्म 20 साल) है. (LIC Policy)

 

कितना करना होगा निवेश :

 

जीवन शिरोमणी पॉलिसी में बेसिक सम एश्योर्ड एक करोड़ रुपये है. इसके लिए ग्राहक को चार साल तक निवेश करना होगा. उसके बाद रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा. निवेश की राशि की बात करें, तो ग्राहक को हर महीने करीब 94,000 रुपये जमा कराने होंगे. इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर्स के सरवाइवल यानी जीवित रहने की स्थिति में निश्चित अवधि के दौरान पेमेंट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा मैच्योरिटी पर भी एकमुश्त रकम दी जाती है. यह योजना गंभीर बीमारियों के लिए कवर भी प्रदान करती है और इसमें 3 वैकल्पिक राइडर्स भी उपलब्ध हैं. (LIC Policy)

 

ये हैं सरवाइवल बेनिफिट: सरवाइवल बेनिफिट यानी पॉलिसी होल्डर्स के जीवित रहने पर निश्चित भुगतान किया जाता है, जो इस प्रकार है:-

 

  1. 14 साल की पॉलिसी में 10वें और 12वें साल सम एश्योर्ड का 30 फीसदी.
  2. 16 साल की पॉलिसी में 12वें और 14वें साल सम एश्योर्ड का 35 फीसदी.
  3. 18 साल की पॉलिसी में 14वें और 16वें साल सम एश्योर्ड का 40 फीसदी.
  4. 20 साल की पॉलिसी में 16वें और 18वें साल सम एश्योर्ड का 45 फीसदी.

 

कितना मिलेगा लोन :

 

पॉलिसी टर्म के दौरान कस्टमर पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू के आधार पर लोन ले सकता है, जो एलआईसी के नियमों और शर्तों के आधार पर मिलेगा. पॉलिसी लोन समय समय पर तय किए जाने वाले ब्याज दर पर मिलेगा. (LIC Policy)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक ग्रुप में जुड़े

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, मोचा तूफान का रहेगा भारी प्रकोप | Cyclone Mocha


Back to top button