.

tips to clean cloth in Washing Machine : आपको पता है वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय पॉलीथिन डालने से क्या होगा? खुद भी इस्तेमाल करें और फोन करके दूसरों को भी बताएं…

tips to clean cloth in Washing Machine:

 

 

tips to clean cloth in Washing Machine: ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | वॉशिंग मशीन में कपड़ों के साथ-साथ अगर कोई सिक्का, चेन या फिर कोई ऐसी ही चीज चली जाती है, तो वह कपड़ों के लिए खतरा बन जाती है। मशीन को भी इससे नुकसान पहुंचता है और उसमें आवाज आने लगती है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि कपड़े धोते समय कुछ चीजें ऐसी भी डाली जा सकती हैं जिनकी मदद से वॉशिंग मशीन में कपड़े बहुत ही आसानी से धुल जाते हैं। अगर आपसे पूछा जाए कि मशीन में कपड़े धोते समय सबसे बड़ी समस्या क्या होती है, तो शायद आपका भी यही जवाब होगा कि इसमें कपड़े धोने की वजह से लिंट बहुत ज्यादा लग जाता है और कपड़ों की क्वालिटी भी खराब होती है। (tips to clean cloth in Washing Machine)

 

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोना आसान तो है, लेकिन इससे कपड़ों के खराब होने का डर भी रहता है। ऐसे में कुछ हैक्स ऐसे अपनाए जा सकते हैं जो हाउसवाइफ और वर्किंग वुमन दोनों का काम आसान कर दें। (tips to clean cloth in Washing Machine)

 

यह तो सच है कि मशीन में कपड़े धोने पर इनके उलझने से ना सिर्फ इनकी क्वालिटी पर असर पड़ता है बल्कि इनका फैब्रिक भी खराब होता है। ऐसे में एक पॉलीथिन आपके काम आ सकती है। सिंपल सी पॉलीथिन जिसमें कोई रंग ना हो वह आपकी मशीन के पार्ट्स की रक्षा भी करेगी और कपड़ों को भी ठीक रखेगी।(tips to clean cloth in Washing Machine)

 

वॉशिंग मशीन में पॉलीथिन डालने से आखिर क्या होगा?

 

वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय फैब्रिक आपस में टकराते हैं और बहुत सारे फाइबर्स लूज जाते हैं। ऐसे में लिंट निकलता है जो अन्य कपड़ों में चिपक जाता है। ये लिंट रोएंदार कपड़ों से ज्यादा निकलता है। अगर ऐसे में गलती से आपकी पैंट की जेब में कोई कागज रह गया तब तो सारे कपड़े खराब लगने लगेंगे। ऐसे में करना ये होगा कि आपको एक ऐसी पॉलीथिन को कपड़ों के साथ वॉश साइकिल के दौरान डाल दें जो आसानी से फटे ना।(tips to clean cloth in Washing Machine)

आप भले ही कोई यूज्ड पॉलीथिन डालें, लेकिन वह साफ होनी चाहिए और मशीन में जल्दी फटे ना इतनी मजबूत होनी चाहिए। इसके बाद पूरी वॉश साइकिल वैसे ही चलाएं जैसे चलती है। हां, गर्म पानी से कपड़े धोते समय यह एक्सपेरिमेंट ना करें।(tips to clean cloth in Washing Machine)

 

कपड़े धुलने के बाद आप पाएंगी कि पॉलीथिन में ही लिंट इकट्ठा हो गया है और आपके कपड़े ज्यादा साफ हैं।

 

वॉशिंग मशीन का लिंट आखिर क्यों पॉलीथिन में इकट्ठा हो जाता है?

 

इसका सीधा सा कारण यह है कि पॉलीथिन और कपड़ों के बीच फ्रिक्शन यानी घर्षण पैदा होता है और वॉशिंग मशीन के अंदर ही स्टेटिक इलेक्ट्रिसिटी बनती है। ऐसे में कपड़ों के लूज फाइबर जो पहले अन्य कपड़ों पर चिपक रहे थे वह पॉलीथिन की तरफ अट्रैक्ट हो जाते हैं और इस तरह से लिंट पॉलीथिन से चिपक जाता है ना कि कपड़ों से।(tips to clean cloth in Washing Machine)

 

वॉशिंग मशीन का लिंट सिर्फ कपड़ों पर ही नहीं चिपकता है, बल्कि यह वॉशिंग मशीन के पार्ट्स में भी इकट्ठा हो जाता है जिससे उनके खराब होने की गुंजाइश होती है। ऐसे में लिंट पॉलीथिन में ही इकट्ठा हो जाता है और इससे मशीन के पुर्जों को ब्लॉक नहीं करता। इतना ही नहीं, स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी बनने के कारण मशीन में डला हुआ पाउडर डिटर्जेंट भी बहुत अच्छी तरह से घुल जाता है और वह वेस्ट नहीं होता। अगर किसी कपड़े में धागा, बाल या गंदगी है, तो वह भी पॉलीथिन में ही जमा हो जाती है।(tips to clean cloth in Washing Machine)

 

 

क्यों करें वॉशिंग मशीन के फिल्टर को हर 2-3 महीने में साफ

 

जहां पॉलीथिन की वजह से वॉश टब की गंदगी आसानी से इकट्ठा हो जाएगी वहीं दूसरी ओर फिल्टर की सफाई भी जरूरी है। अगर आप वॉशिंग मशीन को लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो कोशिश करें कि फिल्टर को हर 2-3 महीने में साफ किया जाए। बिना उसके फिल्टर में धीरे-धीरे डिटर्जेंट, लिंट और मिट्टी जमने लगेगी जिससे मशीन की मोटर भी खराब हो सकती है।(tips to clean cloth in Washing Machine)

 

 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। (tips to clean cloth in Washing Machine)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button