.

जेनेटिक बीमारी से ग्रसित बच्ची की जान बचाने दवा से पीएम ने कस्टम ड्यूटी व जीएसटी हटवाई, दवा की कीमत में आई 6 करोड़ रुपए की कमी | newsforum

नई दिल्ली |  एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से ग्रसित पांच महीने की बच्ची का उपचार महाराष्ट्र में हो रहा है। महाराष्ट्र की बच्ची तीरा कामत जिस जेनेटिक बीमारी से ग्रसित है उसके लिए सिर्फ जीन रिप्लेसमेंट ही एक मात्र उपाय है। इसके इलाज में जिस दवा का इस्तेमाल किया जाता है उसकी कीमत भारतीय रुपए में लगभग 16 करोड़ रुपए होती है। इस दवा को भारत में लाने के लिए 6 करोड़ से ज्यादा की ड्यूटी लग रही थी। जानकारी पर प्रधानमंत्री ने कार्रवाई करते हुए दवा पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी व जीएसटी माफ कर दी। इससे करीब 6 करोड़ का अतिरिक्त खर्च बच गया।

 

दरअसल, प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता का एक उदाहरण उस समय देखने को मिला जब महाराष्ट्र में तीरा कामत नाम की एक 5 महीने की बच्ची को बचाने के लिए कस्टम ड्यूटी व जीएसटी माफ कर दिया। इससे विदेश से आयात होने वाली दवा की कुल कीमत में से 6 करोड़ रुपए की भारी कमी आई। जिससे दवा की कीमत लगभग 10 करोड़ रुपए रह गई।

 

ये बच्ची एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से ग्रसित है। उसके इलाज में लगने वाली दवा पर कस्टम ड्यूटी और जीएसटी को प्रधानमंत्री ने पूरी तरह माफ कर दिया है। इसके चलते दवा की कीमत में लगभग 6 करोड़ रुपए की कमी आ गई है। अब परिवार बच्ची को ये दवा उपलब्ध करा सकेगा।

 

महाराष्ट्र की बच्ची तीरा कामत जिस जेनेटिक बीमारी से ग्रसित हैं उसके लिए सिर्फ जीन रिप्लेसमेंट ही एक मात्र उपाय है। इस बीमारी के इलाज में जिस दवा का इस्तेमाल किया जाता है। उस दवा की कीमत भारतीय रुपए में लगभग 16 करोड़ रुपए होती है। इतनी बड़ी अमाउंट जुटा पाना परिवार के लिए नामुमकिन था लेकिन क्रॉउड फंडिंग के जरिए 16 करोड़ रुपए परिवार ने इकट्ठा कर लिए। इस दवा को भारत में लाने के लिए 6 करोड़ से ज्यादा की ड्यूटी लग रही थी।

रक्षा बजट ने खोली पोल- जनता भूखी मर रही, उधर चीन से 40 विमान खरीदने जा रहा पाकिस्तान
READ

 

बच्ची के परिजन ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी। पूर्व सीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री से इसमें हस्तक्षेप कर दवा के कस्टम ड्यूटी और जीएसटी माफ करने की अपील की। जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री ने कार्रवाई करते हुए दवा पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी और जीएसटी माफ कर दी। इससे करीब 6 करोड़ रुपए का अतिरिक्त खर्च बच गया। प्रधानमंत्री के इस फैसले के चलते अब बच्ची को दवा मिल सकेगी।


Back to top button