.

टमाटर को दी ‘Z सिक्योरिटी’, टमाटर की सुरक्षा में लगा दिए बाउंसर, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो | Tomato Security Viral Video

Tomato Security Viral Video : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Tomato has almost disappeared from the kitchen of the house. Due to the skyrocketing prices, shopkeepers are also not bringing tomatoes to sell. But the shopkeepers who are selling tomatoes are leaving no stone unturned to protect them. While guarding tomatoes, a video of such a shopkeeper has just surfaced which will blow your mind.(Tomato Security Viral Video)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : घर की रसोई से टमाटर करीब-करीब गायब हो चुका है. आसमान छूती कीमतों की वजह से दुकानदार भी टमाटर बेचने के लिए नहीं ला रहे हैं. मगर जो दुकानदार टमाटर बेच रहे हैं वो उसकी रखवाली में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. टमाटर की रखवाली करते हुए अभी एक ऐसे दुकानदार का वीडियो सामने आया है जो दिमाग घुमा देंगा. (Tomato Security Viral Video)

 

टमाटर की रखवाली में लगाए बाउंसर

 

देखकर चौंक जाएंगे कि दुकानदार ने टमाटर की रखवाली की लिए बाउंसर ही हायर कर रखे हैं. ये बाउंसर दुकान के बाहर टमाटर के करीब खड़े हैं. इसमें जैसे ही कोई ग्राहक टमाटर के करीब भी पहुंचता है बाउंसर उसे तुरंत दूर कर देते हैं. सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि टमाटर ट्रे में रखे हैं. इसके दोनों तरफ बाउंसर खड़े हैं. इसके अलावा लिखा भी गया है कि ग्राहक टमाटर और मिर्च को हाथ ना लगाएं. (Tomato Security Viral Video)

 

अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

 

टमाटर पर पैनी नजर

 

वीडियो के सबसे मजेदार फ्रेम में देखा जा सकता है कि कोई ग्राहक दुकान सब्जी खरीदने आता है तो बाउंसर उसे दूर से ही पकड़ा देते हैं. इसमें ग्राहक टमाटर खुद को हाथ में लेने की कोशिश करता हुआ भी नजर आता है. मगर इससे पहले वो टमाटर को टच भी कर पाता बाउंसर ने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और दूर कर दिया. इसमें बाउंसर टमाटर पर पैनी नजर रखे हुए हैं. (Tomato Security Viral Video)

 

यहां देखिए वीडियो-

 

 

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Tomato Security Viral Video

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(Tomato Security Vira lVideo)

 

ये खबर भी पढ़ें:

पेंसनर्स की हुई मौज ! आज से इन लोगों को मिलेगी ज्यादा Pension, सरकार ने जारी किया सर्कुलर | EPFO Pension News Update

 


Back to top button