.

लॉन्च हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक ! स्पोर्ट्स लुक के साथ देगी जबरदस्त रेंज, 1000 रूपए से भी कम कीमत पर करें बुक | Tork Kratos Urban Electric Bike

Tork Kratos Urban Electric Bike : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | Launched the cheapest electric bike of torque, book for just Rs 999. Pune based electric two-wheeler company Torque Motors has added a new model to its lineup. The name of this new model is Torque Kratos Urban. It will come under Kratos R. It is also the new base model for the brand. Pune based electric two-wheeler company Torque Motors has added a new model to its lineup.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : लॉन्च हुई टार्क की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये में करें बुक. पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी टॉर्क मोटर्स ने अपने लाइनअप में एक नया मॉडल जोड़ा है। इस नए मॉडल का नाम टॉर्क क्रेटोस अर्बन है। यह क्रेटोस आर के नीचे आएगा। ये ब्रांड के लिए नया बेस मॉडल भी है। पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी टॉर्क मोटर्स ने अपने लाइनअप में एक नया मॉडल जोड़ा है। (Tork Kratos Urban Electric Bike)

 

इस नए मॉडल का नाम टॉर्क क्रेटोस अर्बन है। यह क्रेटोस आर के नीचे आएगा। ये ब्रांड के लिए नया बेस मॉडल भी हो गया है। बेस मॉडल के साथ इसकी परफॉर्मेंस और रेंज में कमी आई है, लेकिन इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,67,499 रुपए है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को बुकिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जकर सिर्फ 999 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी इसकी डिलीवर 15 अगस्त से शुरू करेगी। (Tork Kratos Urban Electric Bike)

 

FAME II सब्सिडी में कटौती के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सेल्स डाउन हुई है। जिसके बाद सभी कंपनियां सस्ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लॉन्च कर रही हैं। ओला, एथर जैसी कंपनियां भी अपने पोर्टफोलियो में सस्ता मॉडल शामिल कर चुकी हैं। (Tork Kratos Urban Electric Bike)

 

100KM की रेंज मिलेगी

 

डिजाइन की बात करें तो टॉर्क क्रेटोस अर्बन अपने मौजूदा मॉडल के जैसी ही नजर आती है। इसमें ‘एक्सियल फ्लक्स’ मोटर के साथ इसमें सेम 4.0 kWh ली-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस मॉडल को मौजूदा क्रेटोस-आर मॉडल पर बेस्ड पर तैयार किया गया है। शहरी क्षेत्र में इसका इस्तेमाल डेली बेसिस पर कर पाएंगे। इस बाइक में सिटी मोड मिलता है। इस मोड में ये 100KM तक की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी/घंटा है। (Tork Kratos Urban Electric Bike)

 

क्रेटोस अर्बन के फीचर्स

 

टॉर्क क्रेटोस अर्बन के फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी-राइड मोड, फास्ट चार्जिंग, इन-ऐप नेविगेशन, ब्लूटूथ पर लाइव डैशबोर्ड एक्सेस, एंटी-थेफ्ट सेफगार्ड्स और जियोफेंसिंग जैसे कई फीचर्स फ्री मिलेंगे। इसे तीन कलर ऑप्शन स्ट्रीकी रेड, ओशनिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक में खरीद पाएंगे। इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला रिवोल्ट RV, ओबेन रोरर और हॉप ऑक्सो जैसी इलेक्ट्रिक बाइक से होगा। (Tork Kratos Urban Electric Bike)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Tork Kratos Urban Electric Bike

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

जंगल की दुनिया से इंसानों की दुनिया में आ पहुंचा खतरनाक शेर, नजारा देख खुद ही हो गया कन्फ्यूज- देखें वीडियो | Lion Viral News

 


Back to top button