.

Top News : अब नया ट्रैफिक कानून-तगड़ा जुर्माना! जान लीजिये नहीं तो पड़ सकता है भारी | Traffic Challan

Top News : Traffic Challan :

 

Traffic Challan : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : देश के लगभग सभी एक्सप्रेसवे पर ऐसे CCTV कैमरे लगाए गए हैं जो गाड़ी की स्पीड पर नजर रखते हैं। आप गाड़ी की स्पीड 120km/h से ज्यादा रखते हैं, तब अगले टोल प्लाजा पर उसके टाइम से पता चल जाता है। जिसके बाद वहां पर गाड़ी का चालान किया जा सकता है।

 

ये चालान वैसे तो फिक्स होता है, लेकिन स्पीड के हिसाब से ज्यादा भी किया जा सकता है। जैसे यमुना एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर 500 रुपए का चालान लगता है। 2019 में 214km/h की स्पीड के चलने वाली मर्सिडीज पर 2000 रुपए का ई-चालान किया गया था। चालान नहीं भरने की कंडीशन में ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है। (Traffic Challan)

 

यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर से रफ्तार का नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों की संख्या बढ़ी है। बीते साल की तुलना में इस साल प्रत्येक माह में अधिक चालान हुए हैं। पिछले वर्ष 1205 चालान हुए थे। इस वर्ष अब तक 1560 चालान हो चुके हैं। चालान की जद में आए ज्यादातर वाहनों की गति 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई थी। (Traffic Challan)

 

सर्दी के दिनों में देश के अंदर अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेसवे के नियमों में भी बदवाल कर दिया जाता है। ये बदलाव स्पीड लिमिट से जुड़े होते हैं। ताकि कोहरे या धुंध की वजह से एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाए। देश के सबसे पॉपुलर यमुना एक्सप्रेसवे पर हर साल यहां स्पीड लिमिट को दो महीने के लिए कम कर दिया जाता है। (Traffic Challan)

 

165 किलोमीटर लंबाई वाला ये एक्सप्रेसवे आगरा से ग्रेटर नोएडा के बीच तैयार किया गया है। इस रूट पर सर्दी के दिनों पर कोहरा बढ़ जाता है जिसके चलते इस पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड लिमिट को घटा दिया गया है। हर साल 15 दिसंबर से स्पीड लिमिट के नियम को लागू कर दिया जाता है। नियम के तहत हल्के वाहनों के लिए स्पीड लिमिट 100km/h के बजाय 80km/h घंटा की हो जाती है। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम रफ्तार 60km/h तक हो जाती है। (Traffic Challan)

 

नियम 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहता है

 

यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण हर साल सर्दियों के समय इसकी अधिकतम स्पीड लिमिट को कम कर देता है। हर साल 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए मैक्सिमम स्पीड लिमिट 80km/h तक कर दी जाती है। जबकि भारी वाहनों के लिए अधिकतम स्पीड लिमिट को 60km/h फिक्स कर दी जाती है। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती। इस नियम में 2000 रुपए का चालान काटने का प्रावधान है। (Traffic Challan)

 

देश में स्पीड लिमिट से जुड़े नियम

 

भारत में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों की स्पीड को लेकर अलग-अलग नियम हैं। नेशनल हाईवे पर कार के लिए जहां 100km/h की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की गई है, तो एक्सप्रेस-वे पर ये लिमिट 120km/h की है। स्पीड लिमिट टू-व्हीलर और हैवी व्हीकल के लिए भी अलग-अलग है। टू-व्हीलर के लिए हाईवे और एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट 80km/h और हैवी व्हीकल, जैसे बस और ट्रक के लिए स्पीड लिमिट 100km/h तक है। इतना ही नहीं, सर्दी के मौसम में स्पीड लिमिट को घटा दिया जाता है। (Traffic Challan)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Traffic Challan

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Bhim Army : हसदेव अरण्य : हसदेव जंगल की कटाई के विरोध में भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन…

 


Back to top button