.

मार्केट में आ गया ट्रांसपेरेंट पॉवर बैंक, अब ओवरहीटिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, जाने कीमत और परफोर्मेंस | Ubon Power Bank

Ubon Power Bank : नई दिल्ली | [बिजनेस बुलेटिन] | There are many expensive and overheating power banks in the market, which not everyone likes. Keeping in view the demand of the customers, Ubon has introduced Transparent Power Bank which comes with 10,000mAh power. The specialty of this power bank is that it is see through. This is the company’s Marshall Series 2.0 PB SX-201. Its design has been made very beautiful. It will fully charge your phone in a few minutes.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : मार्केट में महंगे और ओवरहीट करने वाले बहुत स पॉवर बैंक मौजूद हैं जिसे हर कोई पसंद नही करता है. ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए Ubon ने ट्रांसपेरेंट पावर बैंक पेश किया है जो 10,000mAh पावर के साथ आता है. इस पावर बैंक की खासियत ये है कि इसमें आर-पार दिखता है. ये कंपनी की मार्शल सीरीज 2.0 पीबी SX-201 है. इसका डिजाइन बेहद खूबसूरत बनाया गया है. कुछ ही मिनटों में ये आपके फोन को फुल चार्ज कर देगा. (Ubon Power Bank)

 

इसके आउटपुट में 22.5W पावर मिलता है जो क्विक चार्ज के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें इनबिल्ट चार्जिंग केबल है जो 2 चार्जिंग केबल के साथ आता है. अगर आपके पास आईफोन है तो भी ये चार्ज करने में सक्षम है अगर एंड्रॉइड फोन है तो भी तुरन्त ये पावर बैंक फोन को चार्ज कर देगा. (Ubon Power Bank)

 

Ubon Power Bank की क्या है कीमत

 

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आप इसे तुरंत खरीद सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 3699 रुपए है. ये पावर बैंक टेबलेट और स्मार्टफोन दोनों को चार्ज करने में सक्षम है. ट्रैवलिंग के दौरान आप बिंदास अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं. इसमें डिजिटल स्क्रीन भी दी गई है जो पावर बैंक की बैटरी प्रतिशत के बारे में बताता है. अन्य पावर बैंक की अपेक्षा में ये पावर बैंक आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा. (Ubon Power Bank)

 

सबसे खास बात ये है कि ये पावर बैंक ओवरहीटिंग नही करता है. बाजार में कुछ सस्ते पॉवर बैंक मौजूद हैं जो तुरन्त गर्म हो जाते हैं. Ubon पावर बैंक में ओवरहीटिंग जैसी कोई दिक्कत नहीं है. इसकी स्मार्ट टेक्मोलॉजी ओवरचार्जिंग भी कंट्रोल करती है. अगर आप पावर बैंक को चार्जिंग में लगाकर भूल गए हैं तो ये आटोमेटिक पावर कट हो जाएगा इससे ओवरचार्जिंग की दिक्कत नहीं आएगी. (Ubon Power Bank)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Ubon Power Bank

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

इस स्कीम में करें 50 हजार रुपये का निवेश, मिलेगा लाखो रूपए का रिटर्न, यहाँ समझे पूरा कैलकुलेशन | Mutual Fund Scheme


Back to top button