.

यूरिन इंफेक्शन की प्रॉब्लम से हैं परेशान! ये सभी जूस दिलाएंगे राहत सेहत को भी मिलेगा लाभ | Juice for Urine Infection

Juice for Urine Infection : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | When the body expels water through sweat, bacteria living in the bladder get a chance to grow. Because the body is not able to flush it out and in such a situation the problem of UTI can bother you more. In this situation, some effective measures can be useful for you. Let us know what are those solutions.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : जब शरीर पसीने के जरिए पानी को बाहर निकाल देता है तो, ब्लैडर में रह रहे बैक्टीरिया को बढ़ने का मौका मिलता है। क्योंकि शरीर इसे फ्लश ऑउट नहीं कर पाता है और ऐसे में आपको यूटीआई की समस्या ज्यादा परेशान कर सकती है। इस स्थिति मे कुछ कारगर उपाय आपके काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वो उपाय। (Juice for Urine Infection)

 

नारियल पानी

 

यूटीआई में नारियल पानी पीना तेजी से काम करता है। ये पेट के बैक्टीरिया को फ्लश ऑउट करता है और फिर ब्लैडर को हेल्दी रखता है। तो, जब आपको यूटीआई की समस्या हो तो नारियल पानी खूब पिएं। ये तुरंत शरीर में सोडियम लेवल को बढ़ाएगा और बैक्टीरिया को फ्लश ऑउट करेगा। (Juice for Urine Infection)

 

गन्ने का जूस

 

यूटीआई में गन्ने का जूस पीना सेहत के लिए कई प्रकार से मददगार है। ये जूस, ड्यूरेटिक (Diuretic)है जो कि ब्लैडर को फ्लश ऑउट करता है और यूरीन से जुड़ी समस्याओं में कमी लाता है। ये पेशाब की रफ्तार को तेज करता है और इस प्रकार से यूटीआई इंफेक्शन को कम करता है। (Juice for Urine Infection)

 

लौकी का जूस

 

अक्सर लोग लौकी खाना पसंद नहीं करते हैं। मगर बात इसमें मौजूद पोषक तत्वों की करें तो इसमें विटामिन, कैल्शियम, आयरन, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं।‌ ऐसे में लौकी का जूस पीने से यूरिन में होने वाली इंफेक्शन से आ‌राम मिलता हैं। (Juice for Urine Infection)

 

क्रैनबेरी जूस

 

यूटीआई में क्रैनबैरी जूस पीना भी कई प्रकार से फायदेमंद है। ये एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर है जो कि बैक्टीरिया को फ्लश ऑउट करने में मददगार है। इसके अलावा ये जूस PH बैलेंस करता है और यूटीआई से बचाव में मदद करता है। (Juice for Urine Infection)

 

अनानास का जूस

 

अनानास का जूस शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने में मदद करता है। इसमें विटामिनC, B1, B6, कॉपर, पोटेशियम, फॉस्फोरस और फाइबर होता है। इसके अलावा इसमें मौजूद ब्रोमेलेन एंजाइम यूरीन इंफेक्शन के बैक्टीरिया को दूर रखता है। (Juice for Urine Infection)

 

गुड़ का पानी

 

यूटीआई में गुड़ खाना, आपके लिए कई प्रकार से मददगार है। दरअसल, गुड़ एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर है जो कि ब्लैडर में जमा बैक्टीरिया को मारता है। इसके अलावा ये ड्यूरेटिक भी है जो ब्लैडर को फ्लश ऑउट करता है और कई समस्याओं से बचाता है। इस प्रकार से ये सेहत के लिए हर प्रकार से मददगार है। (Juice for Urine Infection)

 

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Juice for Urine Infection

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सहारा इंडिया निवेशकों के लिए जरुरी खबर! SAT ने IRDA के आदेश पर लगाई रोक, जाने आपके पैसो का क्या होगा | Sahara India Refund Apply Online 2023

 


Back to top button