.

घर में चीटियों के आतंक से हैं परेशान? अपनाएं ये 3 घरेलू नुस्खे, मिल जायेगा छुटकारा | Get Rid Of Ants

Get Rid Of Ants : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | During the season, the terror of ants starts appearing in the house, which increases further when the rainy season arrives. Ants are the most in the kitchen and places of eating and drinking and people are troubled by this. If ants fall in the food items, then it can be a threat to health. Be it a city or a village, this type of problem occurs everywhere. This problem is seen in almost every season, but it is the most troublesome in the rainy season. The question arises that how to get rid of ants in the rainy season. Today we will tell you how you can make ants disappear in a jiffy with some things kept in the house.

 

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : गर्मी के मौसम में घर में चीटियों का आतंक दिखाई देने लगता है जो कि बारिश का मौसम आने पर और बढ़ जाता है. किचन और खाने पीने की जगहों पर चीटियां सबसे ज्यादा हो जाती हैं और लोगों को इससे परेशानी होती है. खाने की चीजों में चीटियां गिर जाएं तो उससे सेहत को खतरा हो सकता है. शहर हो या गांव हर जगह इस तरह की समस्या होती है. लगभग हर मौसम में यह समस्या देखने को मिलती है लेकिन बरसात में सबसे ज्यादा परेशानी होती है. सवाल उठता है कि बरसात के मौसम में चीटियों से किस तरह छुटकारा पाया जाए. आज आपको बताएंगे कि घर में रखी कुछ चीजों से आप चुटकियों में किस तरह चीटियां गायब कर सकते हैं. (Get Rid Of Ants)

 

सफेद सिरका करें इस्तेमाल –

 

सिरका को कई घरेलू नुस्खों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. चीटियां भगाने के लिए भी सफेद सिरका चमत्कारी साबित हो सकता है. सबसे पहले आप थोड़ा सफेद सिरका लें और उसे पानी में मिला लें. इस मिक्सचर से आप अपनी किचन और चीटियां आने वाली जगहों पर पोंछा लगा दें. इससे मिनटों में चीटियां भाग जाएंगी. अगर दीवार पर चीटियों की समस्या है तो इस मिक्सचर को स्प्रे बॉटल में भरें और उस जगह पर स्प्रे कर दें. इससे आपकी समस्या तुरंत दूर हो जाएगी. (Get Rid Of Ants)

 

नींबू और पानी करें स्प्रे –

 

चीटियों को भगाने के लिए आप एक स्प्रे बोतल लें और उसमें पानी भर लें. अब एक नींबू काटकर उसे स्प्रे बोतल में निचोड़ लें और पानी में उसे अच्छी तरह मिला लें. अब आपका तैयार हो गया है जिसे आप चीटियों वाली जगह पर स्प्रे कर दें. देखते ही देखते आपके घर से चीटियां पूरी तरह गायब हो जाएंगी. आप नींबू के छिलकों को भी काट कर जगह-जगह रख सकते हैं. इससे भी चीटियां घर के अंदर नहीं आएंगी. (Get Rid Of Ants)

 

आटा और नमक से होगा कमाल –

 

चीटियां भगाने के लिए आटा और नमक दोनों ही चीजें बेहद असरदार हैं. जिन जगहों पर चीटियां हो वहां पर आप थोड़ा थोड़ा आटा छिड़क दें, तो कुछ ही मिनट में चीटियां गायब हो जाएंगी. आप नमक का इस्तेमाल भी चीटियां भगाने के लिए कर सकते हैं. आप आटे की तरह चुटकी भर नमक चीटियों वाली जगह पर डाल दें, इससे कुछ ही देर में चीटियां भाग जाएंगी. आप इन दोनों चीजों को मिलाकर अपनी खिड़की और दरवाजे के बाहर थोड़ा थोड़ा डाल सकते हैं. इससे चीटियां अंदर नहीं आएंगी. (Get Rid Of Ants)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Get Rid Of Ants

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

QR कोड लेकर भीख मांग रहा भिखारी, नहीं चलेगा छुट्टे न होने का बहाना, नहीं देखा होगा ऐसा नजारा- यहां देखें वीडियो | Beggar’s Trick

 


Back to top button