.

अनचाहे तिलों से हैं परेशान! तो अपनाएं ये घरेलू तरीका, सारे तिल हो जाएंगे साफ, देखिये आसान तरीका | Mole home remedies

Mole home remedies : नई दिल्ली | [हेल्थ बुलेटिन] | Even though mole on the face is considered a sign of beauty, but too many moles on the face do not look good. Sometimes, apart from the face, there are many moles on the back or arms as well, which do not look good. There are beauty treatments to remove them but they carry the risk of side effects. These can also be removed with the help of home remedies. Let us know some easy home remedies to remove moles.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भले ही चेहरे पर तिल को सुंदरता की निशानी माना जाता हो, लेकिन चेहरे पर बहुत ज्यादा तिल अच्छे नहीं लगते हैं. कभी कभी चेहरे के अलावा पीठ या बाहों पर भी ढेर सारे तिल हो जाते हैं, जो अच्छे नहीं लगते हैं. इन्हें हटाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट मौजूद हैं लेकिन इनसे साइड इफेक्ट का खतरा होता है. घेरलू उपायों की मदद से भी इन्हें दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं तिलों को हटाने वाले कुछ आसान घरेलू उपाय. (Mole home remedies)

 

नारियल तेल

 

तिल को साफ करने के लिए तिल वाली जगह पर हर दिन नारियल तेल लगाएं. यह उपाय कुछ दिन नियमित रूप से दोहराने से तिल हल्के होने लगेंगे और धीरे धीरे गायब हो जाएंगे. तिल हटाने का यह उपाय धीरे धीरे काम करता है लेकिन इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है.

 

बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल

 

चेहरे से अनचाहे तिलों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच कैस्टर ऑयल में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को तिल पर लगाकर रात भर छोड़ दें. सुबह चेहरे को साफ कर लें. इस उपाय को कुछ दिन लगातार दोहराएं. तिल साफ हो जाएंगे. (Mole home remedies)

 

शहद

 

शहद का उपयोग भी तिल हटाने के लिए किया जा सकता है. एक चम्मच शहद मे चुटकी भर हल्क पाउडर मिलाकर 15 मिनट के लिए तिल पर लगा दें. इसके बाद गुनगुने से साफ कर लें. (Mole home remedies)

 

बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल

 

चेहरे से अनचाहे तिलों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए एक चम्मच कैस्टर ऑयल में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को तिल पर लगाकर रात भर छोड़ दें. सुबह चेहरे को साफ कर लें इस उपाय को कुछ दिन लगातार दोहराएं तिल साफ हो जाएंगे. (Mole home remedies)

 

आलू

 

अनचाहे मोल्स से छुटकारा पाने के लिए आलू का भी उपयोग किया जा सकता है. आलू में ब्लीच करने का गुण होता है जिससे तिल हटने लगते हैं. आलू को स्लाइस कर लें और स्लाइस को तिल वाली जगह पर रब करें. कुछ दिन इस उपाय को करने के बाद तिल पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. (Mole home remedies)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Mole home remedies

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

राजस्व विभाग में निकली राजस्व अधिकारी पदों पर बम्पर भर्ती, Apply Now | Revenue Government Govt Job

 


Back to top button