.

नाबालिग समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान खरीदने वाले माल समेत भेजे गए जेल | newsforum

बिलासपुर | जिले के पचपेड़ी थाना अंतर्गत एक युवक द्वारा कम्प्यूटर व अन्य सामान कम कीमत पर बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना की तस्तदीक करने गई टीम ने पूछताछ के लिए युवक को थाने ले आई। जहां पूछताछ के बाद चोरी के बड़े मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद क्रम-दर-क्रम चोरी के बड़े मामलों का खुलासा हुआ। वहीं कम कीमत में चोरी का सामान खरीदने वाले खरीददारों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

 

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना पचपेड़ी पुलिस देहात को मुखबिर के जरिए सूचना मिला कि लिंकू मधुकर पिता कपिल मधुकर उम्र 19 वर्ष साकिन जलसों थाना पचपेड़ी चोरी का सामान रखकर ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना पर थाना पचपेड़ी द्वारा लिंकू को मधुकर के निवास स्थान में दबिश दिया गया। जिसके पास से चोरी किए गए लैमिनेशन मशीन व बाइक बरामद हुआ।

 

जिसे पूछताछ हेतु थाना लाया गया। पुलिसिया पूछताछ के दौरान पहले तो व गुमराह करता रहा और बार-बार बयान बदलता रहा। किन्तु पुलिस द्वारा कड़ाई बरतने पर वह टूट गया और उसने पुलिस के सामने अपराध कुबुल करते हुए अलग-अलग जगहों पर चोरी करना स्वीकार कर लिया।

 

आरोपी ने बताया कि वह अपने नाबालिग साथी के साथ बाइक क्रमांक सीजी 11 एजे 00 55 पर बैठकर रात 11:30 बजे एसबीआई बैंक के पास चॉइस सेंटर के दरवाजे का कुंडी तोड़कर अंदर घुसा। जहां से एक प्रिंटिंग मशीन, एक की-बोर्ड, एक लेमिनेशन मशीन तथा दराज में रखे 3 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। इसके अलावा करीबन आठ-नौ माह पूर्व रिंकू मधुकर अपने नाबालिग दोस्त के साथ बिनोरी बस्ती के तालाब के पास पोल्ट्री फॉर्म का ताला तोड़कर अंदर रखे एक खाली गैस सिलेंडर गैस व चूल्हा, तीन सीलिंग फैन चोरी किए थे।

 

करीबन 7-8 माह पूर्व ग्राम बूढ़ी खार मोड़ के पास किराना दुकान का ताला तोड़कर कम्प्यूटर मॉनिटर, सीपीयू चोरी किया था। नाबालिग के पास से पुलिस ने की-बोर्ड व प्रिंटर बरामद किया। चोरी किए गए प्रिंटर मशीन, की-बोर्ड, माउस को नाबालिग ने मायाराम कमलाकर के यहां 4 हजार रुपए में बेचना बताया। गैस सिलेंडर, पंखा, चूल्हा, प्रिंटर, मॉनिटर, की-बोर्ड, माउस, सीपीयू को ग्राम बेल्हा के पिंटू सिरसाम पिता जीतू सिरसाम के पास 8 हजार में बेचना बताया।

 

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उक्त सामान बरामद कर चोरी का आरोपी रिंकू मधुकर व नाबालिग से चोरी का सामान खरीदने वाले खरीददार मायाराम कमलाकर पिंटू सिरसा के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर न्यायालय पेश कर रिमांड भेजा गया है।

 

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट


गीतरचनाकविताकहानीगजलचुटकुलाछत्तीसगढ़ी रचनाएं, लेख आदि सीधे mail करें newsforum22@gmail.com पर या  8305824440 पर व्हाट्सएप करें

Back to top button