employment fair : 1130 वैकेंसी के लिए पहुंचे सिर्फ 150 अभ्यर्थी, साक्षात्कार व अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर अंतिम रूप से मात्र 32 का हुआ चयन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

employment fair : धनबाद | [जॉब बुलेटिन] | Only 150 candidates arrived for 1130 vacancies, only 32 were finally selected after completing interviews and other procedures. (employment fair)
Online bulletin dot in : अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद में सोमवार को प्राइवेट कंपनियों की ओर से भर्ती कैंप का आयोजन हुआ। रोजगार मेला में 18 से 27 वर्ष तक के अभ्यर्थियों के लिए 1130 पद की वैकेंसी थी। सोमवार को लगभग 150 अभ्यर्थी ही पहुंचे।
जानकारों का कहना है कि जॉब लोकेशन रोहतक हरियाणा, सानोटा उत्तर प्रदेश, पंचकुला व छत्तीसगढ़, फरीदाबाद हरियाणा रहने के कारण धनबाद के अभ्यर्थियों ने भर्ती कैंप में दिलचस्पी नहीं दिखाई।
अवर प्रादेशिक नियोजनालय धनबाद, कुमारधुबी नियोजनालय की ओर से निबंधित आवेदकों को एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी गई थी। उसके बाद भी आवेदकों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। (employment fair)