.

प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना के तहत रोजगार-स्व रोजगार से जोड़ने अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों का करें पंजीयन – कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ

अनूपपुर
प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना के तहत रोजगार-स्व रोजगार से जोड़ने हेतु अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों का पंजीयन कराएं। सभी विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के साथ जनसुनवाई में भाग लेकर आम जन की समस्याओं का निराकरण करना सुनिश्चित करें। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कहा कि खाद्यान्न पात्रता पर्ची में पात्र गरीब परिवारों के सदस्यों के नाम शामिल किए जांए, ताकि उन्हें निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जा सके। उन्होंने जिला अधिकारियों को कार्यालय स्तर पर सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के दिव्यांग कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष शिविर आयोजित करने के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने जिले में शेष बचे पात्र हितग्राहियों के बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की। जिन हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण कार्य में रोक लगी हैं उनके निराकरण के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत जिले के सभी पात्र महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।


Back to top button