.

नए साल 2024 में लॉन्च होगी ये 5 नई धांसू कारें, देखें लिस्ट…जानें इनसे जुड़ी पूरी डिटेल… Upcoming car

Upcoming cars : नई दिल्ली | [ऑटो बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : फॉर्च्यूनर और हाइलक्स जैसी पावरफुल गाड़ियों के हाइब्रिड ऑप्शन भी लॉन्च किए जा सकते हैं। टोयोटा की कारों की दीवानगी भारत में अलग लेवल की होती है। भारत में अगला साल, यानी 2024 कार लवर्स के लिए काफी अच्छा रहने वाला है, (Powerful vehicles like Fortuner and Hilux) क्योंकि आने वाले समय में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया कम से कम 5 नई गाड़ियां ला सकती है। ऐसे में आप ये भी जान लीजिए कि अगले साल इस कंपनी के पिटारे से क्या कुछ नया निकलने वाला है।

 

ये कारें 2024 में लॉन्च होगी

 

टोयोटा साल 2024 में सबसे पहले टेसर नाम से माइक्रो एसयूवी लॉन्च करेगी। इसके बाद फॉर्च्यूनर और हाइलक्स के हाइब्रिड विकल्प और प्रीमियम सेडान कैम्री के फेसलिफ्टेड मॉडल (Hybrid options of Fortuner and HiLux and facelifted model of premium sedan Camry) को भी लॉन्च किया जा सकता है। (Upcoming cars)

 

HiLux Hybrid Toyoda

 

टोयोटा की लाइफस्टाइल पिकअप हाइलक्स (Toyoda HiLux Hybrid) भी अगले साल माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी (Mild Hybrid Technology) के साथ आने की तैयारी में है। जिन लोगों को बड़ी एसयूवी या अन्य लाइफस्टाइल पिकअप में अच्छी फ्यूल एफिसिएंसी चाहिए, उनके लिए हाइलक्स का अगला अवतार काफी आकर्षक हो सकता है। (Upcoming cars)

 

Camry Hybrid Facelift Toyota

 

टोयोटा की प्रीमियम सेडान कैम्री (Toyota Camry Hybrid Facelift) अगले साल अपडेट होने वाली है। जी हां, 2024 टोयोटा कैम्री फेसलिफ्ट (Toyota Camry Hybrid Facelift) में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलावों और बेहतर फीचर्स के साथ ही बेहतर माइलेज मिल सकती है। कैम्री की हाइब्रिड टेक्वॉलजी को कुछ फाइन ट्यून किया जा सकता है।

 

Electric SUV Toyota

 

टोयोटा अगले साल भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी (Toyota Electric SUV) ला सकती है। इस साल कंपनी ने ऑटो एक्सपो में बीजी4एक्स को शोकेस किया था और अब अगले साल इसे संभवत: लॉन्च किया जा सकता है, जो कि प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट (Premium Electric SUV Segment) में आएगी। टोयोटा की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी की सिंगल चार्ज रेंज 500 किलोमीटर तक की हो सकती है। लुक और फीचर्स में भी टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार काफी जबरदस्त होगी। (Upcoming cars)

 

Urban Cruiser Taser Toyota

 

टोयोटा अगले साल की शुरुआत में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में एंट्री करते हुए अर्बन क्रूजर टेसर (Toyota Urban Cruiser Taser) नाम से नई एसयूवी लॉन्च कर सकती है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि टेसर मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के री-बैज्ड वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा और इसमें बेहतर फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। टोयोटा टेसर का मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के साथ ही मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स से होगा। (Upcoming cars)

 

Fortuner Hybrid Toyota

 

जमाना हाइब्रिड का है और ऐसे में टोयोटा ने कई गाड़ियों को माइल्ड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (Toyota Fortuner Hybrid) विकल्पों में पेश किया है। अब खबर आ रही है कि टोयोटा की पावरफुल एसयूवी फॉर्च्यूनर (Toyota’s powerful SUV Fortuner) भी अगले साल हाइब्रिड ऑप्शन में आ सकती है और इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। आने वाले समय में आपको ज्यादा माइलेज वाली फॉर्च्यूनर दिखे तो बिल्कुल ताज्जुब नहीं कीजिएगा। (Upcoming cars)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Upcoming car

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

नियम में हुआ बदलाव ! अब इन कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, पेंशन और पीएफ का नहीं मिलेगा लाभ, बदले गये नियम… Government Changed Rule

 


Back to top button