.

अब पेमेंट करने के ल‍िए नहीं होगी प‍िन की जरूरत, RBI ने किया ये बड़ा ऐलान… | UPI Lite Limit

UPI Lite Limit : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | The transaction limit for UPI Lite users has been increased from Rs 200 to Rs 500 by the Reserve Bank. UPI Lite was introduced in September 2022 by National Payments Corporation of India (NPCI) and RBI. This is a simplified version of the UPI payment system.(UPI Lite Limit)

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : र‍िजर्व बैंक की तरफ से यूपीआई लाइट (UPI Lite) के यूजर्स के ल‍िए लेनदेन की ल‍िम‍िट 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है. UPI लाइट को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और RBI की तरफ से सितंबर 2022 में पेश क‍िया गया था. यह यूपीआई पेमेंट स‍िस्‍टम का स‍िंपलीफाइड वर्जन है. (UPI Lite Limit)

 

200 रुपये से बढ़कर 500 रुपये हुई ल‍िम‍िट :

 

यूपीआई लाइट (UPI Lite) को इस मकसद से शुरू क‍िया गया था ताक‍ि बैंक की तरफ से प्रोसेस‍िंग फेल होने पर यूजर्स को क‍िसी प्रकार की द‍िक्‍कत न हो. आपको बता दें अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो आप यूपीआई लाइट (UPI Lite) इस्‍तेमाल कर सकते हैं.(UPI Lite Limit)

 

यूपीआई से प्रत‍िद‍िन ट्रांजेक्‍शन की ल‍िम‍िट एक लाख रुपये है. वहीं यूपीआई लाइट यूजर प्रत्‍येक ट्रांजेक्‍शन अध‍िकतम 500 रुपये का कर सकते हैं. पहले यह ल‍िम‍िट 200 रुपये थी. (UPI Lite Limit)

 

इसके अलावा आरबीआई की तरफ से बताया गया क‍ि यूपीआई लाइट के जर‍िये नियर-फील्ड तकनीक का प्रयोग करके यूपीआई में ऑफलाइन भुगतान शुरू क‍िया जाएगा. आरबीआई गवर्नर ने एमपीसी में ल‍िए गए फैसले की जानकारी देते हुए बताया क‍ि यूजर्स के ल‍िए डिजिटल पेमेंट के अनुभव को बढ़ाने के लिए नई तकनीक का उपयोग क‍िये जाने का प्रस्‍ताव है. यूपीआई लाइट के जर‍िये ऑफलाइन भुगतान क‍िया जा सकेगा. दास ने बताया क‍ि इस पहल के बाद देश में डिजिटल पेमेंट की पहुंच को लोगों तक और बढ़ाया जा सकेगा. (UPI Lite Limit)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

UPI Lite Limit

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

Chhattisgarh News : राजधानी रायपुर में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ 1 लाख लोगों ने गया ‘राष्ट्रीय गीत’…

 


Back to top button