किसी गलत नंबर पर हो गया UPI पेमेंट? ना ले टेंशन, ये रहा ? फीसदी पैसा वापस पाने का तरीका | UPI Payments
UPI Payments : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | Nowadays, digital payments can be made easily at every small and big place. For this, people keep digital payments apps like PhonePe, Google Pay and Paytm in their phones. Many times people make the mistake of sending money to an unknown number using the app. In such a situation, we are going to tell here what you will have to do if this ever happens to you.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आजकल हर छोटी-बड़ी जगह पर आसानी से डिजिटल पेमेंट किए जा सकते हैं. इसके लिए लोग अपने फोन में PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे डिजिटल पेमेंट्स ऐप रखते हैं. कई बार लोग ऐप इस्तेमाल करते हुए किसी अनजान नंबर पर पैसे भेजने की गलती कर बैठते हैं. ऐसे में हम यहां बताने जा रहे हैं कि कभी ऐसा अगर आपके साथ हो जाए तो आपको क्या करना होगा. (UPI Payments)
अगर इन ऐप से पेमेंट करते वक्त आपसे अगर कभी गलती से पैसे किसी दूसरे के अकाउंट में चले जाएं तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं. सबसे पहला काम आप ये कर सकते हैं कि PhonePe, GPay और Paytm जैसी कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर पर बात कर सकते हैं. ये टोल फ्री नंबर होते हैं. आप इनमें अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और रिफंड के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं. (UPI Payments)
NPCI की वेबसाइट पर जाएं
दूसरा उपाय ये है कि आपको NPCI की वेबसाइट पर जाना है. यहां आपको Consumer वाले टैब पर क्लिक करने पर UPI Complaint का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आप Dispute Redressal Mechanism पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको Complaint के अंदर Nature Of Transaction में मर्चेंट या पर्सन सेलेक्ट करना होगा. (UPI Payments)
फिर Select Issue Type में जाकर Incorrectly transferred to another account को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद यहां पेमेंट से जुड़ी सारी डिटेल को भरना होगा. जैसे बैंक, ट्रांजैक्शन आईडी और फोन नंबर आदि. इसके बाद Submit के बटन को क्लिक करना होगा. (UPI Payments)
RBI को सीधे करें रिपोर्ट
अगर ऊपर बताए गए उपायों से आपके पैसे नहीं मिले तो आप अपनी शिकायत सीधे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास कर सकते हैं. इसके लिए आपको Google पर जाकर Banking Ombudsman लिखना होगा. फिर https://bankingombudsman.rbi.org.in इस साइट पर जाना होगा. फिर यहां आपको ऊपर की तरफ COMPLAINTS लिखा नजर आएगा. इस पर क्लिक करते ही आपको राइट साइड में file a complaints का ऑप्शन दिख जाएगा. यहां से आप आगे की प्रक्रिया कर पाएंगे. (UPI Payments)
? सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।