.

Upsc Selection Fraud : UPSC में चयन की फैलाई झूठी खबर, राजेन्द्र साहू, श्रवण सोनी, मनोज कुमार गिरफ्तार; इनाम के लालच में खुल गई पोल, मुंगेली कलेक्टर ने मिठाई खिलाकर दी शाबाशी….

Upsc Selection Fraud :

 

 

Upsc Selection Fraud : मुंगेली | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : मुंगेली नायब तहसीलदार अंकित सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में चयन कराने में फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी राजेन्द्र साहू, श्रवण सोनी, मनोज कुमार के खिलाफ धारा 34-IPC, 419-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि 16.04.2024 को मेरे व्हाट्सएप नंबर पर मो.नं. से एक एसएमएस आया. जो श्रवण सोनी नामक व्यक्ति का है। फोटो सहित एक मैसेज मिला जिसमें मनोज को यूपीएससी परीक्षा वर्ष 2023 में 120वीं रैंक लाने की बात कही गई थी। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मनोज कुमार सुरईघाट मुंगेली का रहने वाला है। (Upsc Selection Fraud)

 

पटवारी पल्लवी भास्कर से जानकारी लेने पर मनोज कुमार नाम का व्यक्ति सुरईघाट का रहने वाला निकला। मैंने (मुंगेली नायब तहसीलदार अंकित सिंह) एसडीएम मुंगेली को व्हाट्सएप के माध्यम से उपरोक्त जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा और पल्लवी भास्कर के माध्यम से मनोज कुमार के मित्र राजेंद्र साहू से मोबाइल पर संपर्क किया गया, जिसमें राजेंद्र साहू ने भी मनोज कुमार के यूपीएससी में 120 रैंक के साथ चयन होने की जानकारी दी. (Upsc Selection Fraud)

 

एसडीएम मुंगेली और मैंने पल्लवी के मोबाइल से राजेंद्र साहू के मित्र मनोज कुमार से बात की, जिसमें मनोज कुमार ने यूपीएससी परीक्षा वर्ष 2023 में 120 रैंक के साथ चयन स्वीकार किया. इसके बाद जब पल्लवी के माध्यम से मनोज कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की इच्छा जताई. ताकि वह व्यक्तिगत तौर पर उन्हें यूपीएससी में 120 रैंक लाने की जानकारी दे सकें। (Upsc Selection Fraud)

 

मनोज कुमार अपने मित्र राजेंद्र साहू और श्रवण सोनी के साथ कलेक्टोरेट परिसर मुंगेली आये और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. मनोज कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष यूपीएससी परीक्षा वर्ष 2023 में 120 रैंक के साथ चयन स्वीकार किया। और भी अपने बारे में चर्चाएं होती रहीं. वरिष्ठ अधिकारियों से मिठाइयाँ और सम्मान लिया गया। इसके साथ ही मनोज कुमार ने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने और भी पुरस्कार पाने की इच्छा जताई. (Upsc Selection Fraud)

 

शक होने पर मनोज कुमार से उसका एडमिट कार्ड मांगा गया तो उसने बताया कि एडमिट कार्ड उसके घर पर है. इसके बाद मैं, मीडियाकर्मी और समर्थ थवाईत नायब तहसीलदार मुंगेली, पटवारी पल्लवी भास्कर और अन्य लोग मनोज कुमार के घर गए। घर पर उसने गुमराह करते हुए बताया कि एडमिट कार्ड कहीं और है और नहीं मिलेगा. करीब दो घंटे तक इंतजार और बातचीत के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि एडमिट कार्ड नहीं है. (Upsc Selection Fraud)

 

संदेह गंभीर होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि मैं अपने मित्र राजेंद्र ग्रुप, श्रवण सोनी के साथ कलेक्टर कार्यालय गया था और वहां उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य सर मैडम लोगों को मेरी यूपीएससी के बारे में गलत जानकारी देकर धोखाधड़ी की थी। परिणाम। भ्रम पैदा करते हुए मैंने बताया कि मेरा चयन यूपीएससी परीक्षा वर्ष 2023 में हो गया है और मुझे ओवरऑल 120वीं रैंक मिली है।(Upsc Selection Fraud)

 

मनोज कुमार ने स्वीकार किया कि उन्होंने यूपीएससी में अपनी 120वीं रैंक के बारे में झूठ बोलकर सभी अधिकारियों को गुमराह किया था. उनके द्वारा यह स्वीकार किया गया कि मैंने वर्ष 2023 में यूपीएससी प्री परीक्षा दी थी, मैंने प्री परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की थी। 16.04.2024 को जब यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट आया तो किसी और का नाम था मनोज कुमार. मैंने अपने दोस्तों, परिवार, अधिकारियों और अन्य सभी को यह भ्रम पैदा करके धोखा दिया कि मैं मनोज कुमार हूं, जो यूपीएससी परिणाम में 120वीं रैंक पर सूचीबद्ध था।  (Upsc Selection Fraud)

 

वह यह कहकर झूठ बोलता रहा और गुमराह करता रहा कि मेरा यूपीएससी में चयन हो गया है और खुद को मनोज कुमार बताकर दूसरे मनोज कुमार को धोखा देता रहा और झूठे दावे करता रहा. इसलिए, यूपीएससी परीक्षा वर्ष 2023 में 120 रैंक प्राप्त करने के बारे में झूठी खबर फैलाने, धोखा देने, भ्रम पैदा करने और खुद को मनोज कुमार होने का दावा करके दूसरे मनोज कुमार को गुमराह करने के लिए उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। (Upsc Selection Fraud)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Upsc Selection Fraud

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button