.

UPSC Success Story : 3 जिगरी दोस्त; साथ पढ़े और साथ ही बने IAS, दिलचस्प है इनकी Success Story…एक मस्तीखोर तो दूसरा सीरियस, पढ़िये इनकी सफलता की अनोखी कहानी…

UPSC Success Story : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | You must have often heard that parents tell their children, don’t make too many friends or spend too much time with friends, otherwise the studies will get spoiled and they will fail in the exam. But a story of 3 best friends has proved this point wrong. He has proved that if the company is good, then this friendship can also help in achieving success. Let us tell you the complete story of these three friends.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आपने अक्सर सुना होगा कि मां-बाप अपने बच्चों से कहते हैं, ज्यादा दोस्त मत बनाओ या दोस्तों के साथ ज्यादा समय न बिताएं नहीं तो पढ़ाई खराब हो जाएगी और एग्जाम में फेल हो जाएंगे। लेकिन 3 जिगरी दोस्तों की एक कहानी ने इस बात को गलत साबित कर दिखाया है। इन्होंने साबित कर दिखाया कि अगर संगत अच्छी हो तो यही दोस्ती सफलता दिलाने में भी मदद कर सकती है। आइए आपको इन तीन दोस्तों की पूरी कहानी बताते हैं। (UPSC Success Story)

 

इन दोस्तों के नाम हैं साद मियां खान, विशाल मिश्रा और गौरव कुमार. तीनों ने साल 2017 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा क्लियर की थी और अब साद आईपीएस हैं। जबकि विशाल और विजय आईएएस ऑफिसर हैं।

 

साद उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं। उनकी विशाल मिश्रा से मुलाक़ात ग्रेजुएशन के दौरान हुई थी. दोनों ने एचबीटीआई कानपुर से बीटेक किया है। साल 2012 में ग्रेजुएशन के बाद विशाल एमटेक करने के लिए आईआईटी कानपुर चले गए. वहीं साद ने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ कांटेक्ट में बने रहे।  (UPSC Success Story)

 

बाद में दोनों सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए. जहां इनकी मुलाकात गौरव से हुई. गौरव ने पीईसी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. दिल्ली में तीनों दोस्त ने साथ में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

 

साद खान ने चार बार UPSC परीक्षा दी थी. साल 2017 में उन्होंने हॉल इंडिया रैंक 25 के साथ UPSC परीक्षा क्लियर की. उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट ज्योग्राफी था. उन्हें IPS की पोस्ट मिली. वहीं गौरव कुमार ने भी उसी साल 34वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा क्लियर की. गौरव ने भी चौथे प्रयास में UPSC परीक्षा क्लियर की थी।  (UPSC Success Story)

 

विशाल मिश्रा, जोकि उत्तराखंड से आते हैं, ने भी 2017 में ही AIR 49 के साथ UPSC परीक्षा क्लियर की और 2018 बैच के IAS ऑफिसर बने. फिलहाल तीनों दोस्त सर्विस में हैं और अलग-अलग जगहों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. (UPSC Success Story)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

UPSC Success Story

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

सफ़ेद बालों को जड़ से काला करेंगे ये काले बीज, जाने इस्तेमाल करने का तरीका… | White Hair Problem


Back to top button