.

वेब सीरीज में रोल देने के बहाने Porn फिल्मों में जबरदस्ती कराते थे काम, 10 महिला समेत 15 गिरफ्तार | newsforum

मुंबई | पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने वेब सीरीज में काम देने के बहाने संघर्ष कर रहे कलाकारों का शोषण कर उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर अश्लील फिल्मों में जबरदस्ती काम कराने वाले गिरोह का पर्दाफास किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 10 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें रोया खान उर्फ यास्मीन को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।

 

फिल्मों व धारावाहिकों में रोल कर चुकी है यास्मीन

 

पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यास्मीन खुद पहले फिल्मों और धारावाहिकों में छोटे रोल कर चुकी है। उसके पास से उन लड़कियों की सूची मिली है जो बॉलीवुड में काम करने की चाह रखतीं हैं। ऐसे में यास्मीन इन लड़कियों को शॉर्ट फिल्मों में काम करने का ऑफर देती थी। इसके लिए वह अभिनेत्रियों को 20 मिनट की ऐसी फिल्मों की स्क्रिप्ट सुनाती थी, जिसमें न्यूड सीन का कोई जिक्र नहीं होता था।

 

सूचना मिलने पर की कार्रवाई

 

कुछ दिन पहले मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल को इस रैकेट के बारे में सूचना मिली थी। ऐसे में सीनियर इंस्पेक्टर केदारी पवार, धीरज कोली और लक्ष्मीकांत सालुंके की टीम बनाई गई। इस टीम ने एक जाल बिछाया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें 2 अभिनेता, 1 कैमरा मैन, 1 कास्टिंग डायरेक्टर और 1 प्रोड्यूसर शामिल है। बता दें, पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 36 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए के शूटिंग से जुड़े सामान बरामद किए हैं।

 

4 से 5 घंटे में 30 हजार

 

पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि यास्मीन उन्हें 4 से 5 घंटे की शूटिंग के लिए 30 हजार रुपए देने की बात कहती थी। इसके बाद उनसे एक एग्रीमेंट करवाया जाता था, जिस पर ज्यादातर अभिनेत्रियां बिना पढ़े ही हस्ताक्षर कर देतीं थीं। कुछ दिन बाद इन अभिनेत्रियों को मुंबई के मड आईलैंड और कुछ अन्य जगहों पर बुलाया जाता था। वहां शूटिंग शुरू होती थी, जहां फिल्मों में काम पाने के लिए संघर्ष कर रहे कुछ अभिनेताओं को भी बुलाया जाता था।

 

लीगल नोटिस की दी जाती थी धमकी

 

जानकारी मिली है कि तकरीबन आधी शूटिंग के बाद अभिनेत्रियों से न्यूड सीन करने को कहा जाता था। जब कोई लड़की इसके लिए मना करती थी, तो उसे लीगल नोटिस की धमकी दी जाती थी। लड़की डर की वजह से सीन करने के लिए तैयार हो जाती थी। इसके बाद आरोपी अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म और पोर्न साइट से जुड़े लोगों से संपर्क करते थे। वहां से इन अश्लील शॉर्ट फिल्मों के लिए मोटी रकम लेते थे और इस तरह इनका यह रैकेट चल रहा था।

 


Back to top button