.

दिन में सिलता था कपड़े, रात में देता था कत्ल को अंजाम, 6 राज्यों में कर डाले 34 मर्डर, पढ़ें पूरी खबर | ऑनलाइन बुलेटिन

भोपाल | [मध्य प्रदेश बुलेटिन] | 2018 में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार किया गया था. तब पुलिस को भी अंदाजा नहीं था, कि यह खूंखार सीरियल किलर है. 52 वर्षीय आदेश खामरा पर मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक 6 राज्यों में 34 ट्रक ड्राइवरों की हत्या के मामले दर्ज हैं.

 

आरोपी खामरा मुस्कुराते हुए ट्रकों को रुकवाता था और लिफ्ट मांगकर उस पर सवार हो जाता था. इसके बाद हत्या को अंजाम देता था. दिन में खामोशी से कपड़े सिलता था. यहां तक कि घरवालों को भी इसकी भनक नहीं थी. सीधा-साधा सा दिखने वाला आदेश खामरा इतना खूंखार है कि उसने 9 साल के अंदर यह हत्याएं कर डालीं.

 

राजधानी स्थित सेंट्रल जेल में बंद खूंखार ‘सीरियल किलर’ आदेश खामरा धार्मिक और प्रेरणादायक किताबें पढ़कर समय बिता रहा है. भोपाल पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया था।

 

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जेल में उसके व्यवहार में आए बदलाव की जानकारी देते हुए बताया कि खामरा अपना अधिकांश समय जेल में धार्मिक और प्रेरणादायक किताबें पढ़ने में बिताता है. इतना ही नही, वह जेल के सभी नियमों का ईमानदारी से पालन कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि उसे हाल ही में सबूतों के अभाव में एक मामले में बरी कर दिया गया है.

 

कथित सीरियल किलर की पत्नी और बेटा कभी-कभार उससे मिलने जेल में आते हैं. उन्होंने बताया कि खामरा पर हत्या के 34 मामले दर्ज हैं. उसने 2018 में अपनी गिरफ्तारी के बाद ये हत्याएं करना कबूल किया था. उसने जो हत्याएं की हैं, उनमें से अधिकांश ट्रक ड्राइवर और उनके सहयोगी थे. वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इन ट्रकों में लदे सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाते वक्त लूटा करता था.

 

हैरान करने वाले किए थे खुलासे

 

आदेश खामरा, मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप का रहने वाला है. दरअसल, 2018 में भोपाल के बाहरी इलाके बिलखिरिया में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर गाड़ी में लदा सरिया लूटने के आरोप में खामरा गिरोह का एक साथी पकड़ा गया था. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो खामरा पकड़ में आया था.

 

इसके बाद उसके अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारियां हुईं. पुलिस की जांच में कथित तौर पर आदेश खामरा ने हैरान करने वाले खुलासे किए. उसने अपने गैंग की मदद से 6 राज्यों में नौ साल के दौरान 34 हत्याओं को अंजाम दिया. दरअसल, 2018 में रायसेन का माखन सिंह ट्रक में सरिया लादकर निकला था, लेकिन रास्ते में उसे आदेश खामरा गैंग ने शिकार बना लिया. ट्रक भोपाल के पास लावारिस हालत में मिला.

 

माखन सिंह हत्याकांड की जांच में पुलिस कड़ियां जोड़ते हुए खामरा के साथी जयकरण तक पहुंची. फिर एक के बाद एक ताबड़तोड़ 9 गिरफ्तारियां हुई. आदेश खामरा को सुल्तानपुर के जंगलों से दबोचा गया था. पुलिस के मुताबिक आदेश को सभी वारदातें बतौर तारीख याद थीं.

 

ये भी पढ़ें:

 

मेट्रो सिटीज की तर्ज पर बिलासपुर में होगा मेगा मल्टी टैलेंट शो, एक्टिंग, डांसिंग, सिंगिंग और मॉडलिंग के कलाकार देंगे प्रस्तुति | ऑनलाइन बुलेटिन

 


Back to top button