.

अब कैश के लिए एटीएम जाने का झंझट खत्म, अब इस तरह तुरंत मिलेगा कैश, जानें कैसे… Virtual ATM

Business News: Virtual ATM :

 

 

Business News: Virtual ATM : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क : आज के समय में लोगों को बैंक से कैश निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, क्योंकि कभी एटीएम में पैसे नहीं होते तो कभी सर्वर डाउन रहता है। यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के आने के बाद लोगों की कैश रखने की आदत छूट रही है। कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां लोग ऐसी जगह फंस गए जहां न तो आसपास कोई एटीएम था और न ही यूपीआई से पेमेंट करने की सुविधा. ऐसे में कैश की कमी के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. (Virtual ATM)

 

अगर आप ऐसी किसी समस्या में फंस गए हैं तो वर्चुअल एटीएम आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, जिसमें आपको कैश के लिए न तो कार्ड की जरूरत होगी और न ही एटीएम की। तो आइए जानते हैं कि वर्चुअल एटीएम कैसे काम करता है। (Virtual ATM)

 

जानिए क्या है वर्चुअल एटीएम-: चंडीगढ़ स्थित फिनटेक कंपनी ने वर्चुअल एटीएम सिस्टम पेश किया है। यह एक कार्डलेस और हार्डवेयर रहित नकदी निकासी सेवा है। इसमें एटीएम कार्ड और पिन की जरूरत नहीं है. (Virtual ATM)

 

कैसे वर्चुअल एटीएम से निकाले पैसे-: वर्चुअल एटीएम से पैसे निकालने के लिए स्मार्टफोन जरूरी है. साथ ही मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट भी जरूरी है. फिर आपको ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से नकदी निकालने के लिए अनुरोध सबमिट करना होगा। यह जरूरी है कि मोबाइल बैंकिंग ऐप फोन नंबर के साथ रजिस्टर्ड हो. (Virtual ATM)

 

ओटीपी से हो जाएगा काम-: इसके बाद बैंक जनरेटेड ओटीपी रिक्वेस्ट दर्ज करनी होगी। इसके बाद आपको PayMart शॉप पर OTP दिखाना होगा. इस तरह आप दुकानदार से कैश कलेक्ट कर पाएंगे. मोबाइल बैंकिंग ऐप आपको वर्चुअल पेटीएम पेमार्ट के दुकानदारों की सूची दिखाएगा, जिसमें नाम, स्थान, फोन नंबर दर्ज किया जाएगा। इसमें डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. (Virtual ATM)

 

कौन वर्चुअल एटीएम कर पाएगा इस्तेमाल-: वर्चुअल एटीएम ने आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और करूर बैंक के साथ साझेदारी की है। वर्तमान में, वर्चुअल एटीएम चंडीगढ़, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई में चयनित स्थानों पर उपलब्ध है। जिसे मार्च तक देशभर में लागू कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी कई अन्य बैंकों के भी संपर्क में है। (Virtual ATM)

 

कितने पैसे निकाल सकते हैं?-: वर्चुअल एटीएम से आप न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 2,000 रुपये निकाल सकते हैं। इसकी मासिक सीमा 10 हजार रुपये है.

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Virtual ATM

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button