.

Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places : साईं दर्शन के लिए जा रहे हैं शिरडी, एक दिन में ऐसे देख सकते हैं पूरी जगह, दर्शन के साथ मिलेंगी अनोखी प्लेस…

Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places :

 

 

Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | हर साल दुनियाभर से तमाम लोग शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं। शिरडी महाराष्‍ट्र राज्‍य में स्थित एक बड़ा धार्मिक स्‍थल है। इसे साईं बाबा का घर भी कहा जाता है। साईं बाबा के द्वारा किए गए चमत्‍कारों की कई कहानियां प्रचलित हैं। (Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places) कहते हैं कि शिरडी के साई बाबा ने लोगों में कई रोगों को दूर किया, बल्कि भटके हुए को भी सही राह दिखाई। उन्‍हें धन्‍यवाद देने के लिए हर साल लाखों की संख्‍या में लोग शिरडी पहुंचते हैं। अगर आप भी शिरडी जाने की सोच रहे हैं, वो भी सिर्फ एक दिन के लिए तो यहां हम आपको एक प्‍लान बताने जा रहे हैं। इस प्‍लान को फॉलो करेंगे, तो शिरडी की यात्रा बहुत कम पैसों में पूरी हो जाएगी।(Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places)

 

बुक करें ट्रेन का टिकट

वंदे भारत ट्रेन का टिकट बुक करें

शिरडी पहुंचने के लिए सबसे पहले आप ट्रेन में टिकट बुक करें। ट्रेन आपको अपने स्थान से गंतव्य शिरडी के लिए पहुंचा देगी। आप ट्रेन के स्टॉपेज के अनुसार कोपरगांव, मनमाड़ और साई नगर शिरडी रेलवे स्टेशन उतर सकते हैं। रेलवे स्‍टेशन के बाहर से आप ऑटो या टेम्‍पो लेकर लगभग 30 मिनट में आप शिरडी पहुंच सकते हैं। मात्र 150 रुपए में ऑटो आपको मंदिर के बाहर ड्रॉप कर देंगे। अब आपको लाइन में लगना है। कितनी भी भी भीड़ क्‍यों न हो, यहां से करीब 1:30 बजे आपको दर्शन पूरे हो जाएंगे। अगर आपकी टिकट रात की है, तो इसका मतलब है कि आपके पास घूमने के लिए पूरा दिन पड़ा है।(Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places)

 

एक्‍सप्‍लोर करें साईं तीर्थ

साईं तीर्थ करें एक्‍सप्‍लोर

अगर आप साक्षात साईं बाबा के दर्शन करना चाहते हैं, तो मंदिर से कुल 7 मिनट की दूरी पर मिलेगा साई तीर्थ। यह भारत का पहला डिवोशनल थीम पार्क है। यहां अगर आप वीआईपी पास लेते हैं, तो आपको हैंपर के साथ हर राइड पर स्‍पेशल एंट्री मिलेगी।(Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places)

 

सबका मालिक एक और द्वारका माई का शो

सबका मालिक एक शो

यहां आपको सबका मालिक एक और द्वारका माई का शो देखने को मिलेगा। यह शो पूरी तरह से साईं बाबा के जीवन को समर्पित है। बात अगर तीर्थ यात्रा राइड करें, तो भारत के सबसे मशहूर मंदिरों के दर्शन आपको यहां एक छत के नीचे हो जाएंगे।(Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places)

 

ना करें लंका दहन शो मिस

मिस ना करें, लंका दहन शो

अगर आप फैमिली के साथ शिरडी जा रहे हैं, तो आपको लंका दहन शो मिस नहीं करना चाहिए। यहां कुर्सियों पर बैठकर आप 5 डी का रियल अनुभव ले सकते हैं। हर सीन को देखकर ऐसा लगेगा जैसा आप खुद हनुमानजी के साथ लंका दहन कर रहे हैं। इसके बाद आप यहां के ही रेस्‍टोरेंट में मेगा देहली थाली ट्राई कर सकते हैं।(Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places)

 

सबसे बड़ा मोजेक देखें भारत का

देखें भारत का सबसे बड़ा मोजेक

यहां आपको दीवार पर साईं बाबा का रूबिक क्‍यूब से बना मोजेक दिख जाएगा। बता दें कि यह भारत में साईं बाबा का सबसे बड़ा मोजेक है। यहां के साईं मंदिर में आप साईं बाबा की मूर्ति के साथ फोटो भी क्लिक करा सकते हैं।(Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places)

 

शो बच्‍चों को दिखाएं

बच्‍चों को दिखाएं शो

शॉपिंग करनी है, तो यहां पर वेल डवलप मार्केट है। अगर आप शिरडी में एक रात रुक रहे हैं, तो यहां पर शाम 6 बजे के बाद सुंदर लेजर शो आयोजित होता है। इसके अलावा यहां एक्रोबेटिक और लेजर शो भी होता है। ये शो आपको और बच्‍चों को बेहद पसंद आएगा।(Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places)

 

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Visit One Day Shirdi Sai Baba And Nearby Other Places

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot। n में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button