.

प्रभास से दोबारा भिड़ने की तैयारी में विवेक अग्निहोत्री, सालार से होगा द वैक्सीन वॉर का क्लैश, पिछले साल हुई थी दोनों में भिडंत | Salaar Vs The Vaccine War

Salaar Vs The Vaccine War : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | KGF director Prashanth Neel’s Salaar and The Kashmir Files director Vivek Agnihotri’s next film The Vaccine War are releasing on the same day. It is a matter of coincidence that even when The Kashmir Files was released, Prabhas’ film Radheshyam came in theatres. Everyone knows what happened to Radheshyam then.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : KGF डायरेक्टर Prashanth Neel की Salaar और The Kashmir Files के निर्देशक Vivek Agnihotri की अगली फिल्म The Vaccine War एक ही दिन रिलीज हो रही हैं. संयोग की बात तो ये है कि जब द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी तब भी प्रभास की फिल्म Radheshyam थिएर्ट्स में आई थी. तब राधेश्याम का क्या हाल हुआ था ये सब जानते हैं. (Salaar Vs The Vaccine War)

 

हालांकि मामला इस बार अलग है, तब दर्शकों को राधेश्याम से ज्यादा पंसद द कश्मीर फाइल्स आई थी, लेकिन इस बार Prabhas और Prashanth Neel के फैंस Salaar को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मगर Vivek Agnihotri के कंटेंट पर भी दर्शकों को पूरा भरोसा है. (Salaar Vs The Vaccine War)

 

Salaar Vs Vaccine War

 

28 सितंबर को Salaar और Vaccine War दोनों फ़िल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं. पहले विवेक अग्निहोत्री की फिल्म Gadar २ और OMG 2 के साथ क्लैश हो रही थी. जिसके बाद मेकर्स ने अपनी दूसरी रिलीज डेट फाइनल की, मगर यहां भी Salaar के साथ क्लैश हो गया. लेकिन अब वैक्सीन वॉर के मेकर्स पीछे हटने नहीं वाले हैं. (Salaar Vs The Vaccine War)

 

पिछले साल 11 मार्च को प्रभास की राधेश्याम रिलीज हुई थी, और इसी दिन कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई थी. 300 करोड़ के बजट में बनी राधेश्याम फ्लॉप हो गई और 12 करोड़ के बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने 300 करोड़ से ऊपर का बिज़नेस कर लिया। लोगों का कहना है कि इस बार विवेक की फिल्म प्रभास की मूवी को मात नहीं दे पाएगी। सालार द वैक्सीन वॉर को जिन्दा निगल लेगी। (Salaar Vs The Vaccine War)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Salaar Vs The Vaccine War

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी करोड़ों रुपए की सौगात, पढ़िए उनके संबोधन की 10 बड़ी बातें | PM MODI CG VISIT

 


Back to top button