देखें वीडियो…रंग बदलने के मामले में गिरगिट को भी पीछे छोड़ दिया इस पक्षी ने, पलक झपकते ही बदलती है रंग | Rare of Nature

Rare of Nature : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Nature is the most beautiful thing in the world. And to make it even more beautiful, living creatures, animals and birds live in it. Some of them look very beautiful because of being colorful. Of this, chameleons have mastered the ability to change color. But the video of such a bird is going viral in the social media, which changes its color in a moment, which is defeating even the chameleon in changing its color.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : दुनिया की सबसे खुबसूरत चीज है प्रकृति. और इसे और भी खुबसूरत बनाते है इसमें रहने वाल्व जीव-जंतु, पशु-पक्षी. वही कुछ रंगबिरंगे होने की वजह से काफी खूबसूरत दिखाई पड़ते हैं। इसमें से गिरगिट को रंग बदलने में महारत हासिल हैं। लेकिन सोशल मीडिया में एक ऐसी चिड़िया का वीडियो वायरल हो रहा है जो पल भर में अपना रंग बदल लेती है जो रंग बदलने में गिरगिट को भी मात दे रही हैं। Rare of Nature
कुदरत के इस नायाब पक्षी का वीडियो को जिसने देखा वो हैरान रह गया। यदि आपने कभी रंग बदलने वाली चिड़िया नहीं देखी है तो आइए हम आपको उसकी पूरी वीडियो दिखा देते हैं जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इस चिड़िया के पास एक आश्चर्यजनक क्षमता है। इसकी पंखों में एक से बढ़कर एक रंग भरे हुए हैं । एकदम गिरगिट की तरह है यह जब चाहे तब अपने पंखों में गहरे रंगों में बदल लेती है। Rare of Nature
The stunning colors of the Anna's hummingbird are iridescence caused by light scattering from nanoscale structures within their feathers.pic.twitter.com/BZzXuFnHag
— Wonder of Science (@wonderofscience) July 21, 2022
? सोशल मीडिया
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।