.

चंद दिनों बाद डिलीट हो जाएंगी ओटीटी की ये शानदार अवार्ड विनिंग फिल्में, देखें पूरी लिस्ट | Watch These 5 Great Award Winning Films

Watch These 5 Great Award Winning Films : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | OTT platform Netflix brings something new for the viewers. At the same time, this OTT platform is also removing some old content to continue the release of new content. Yes, Netflix is going to remove some movies and web series from the platform. Many powerful films are also included in this, we have brought a list of such films, which you must watch once before removing them from the platform. Watch These 5

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स कुछ न कुछ नया लेकर आता है. वहीं अब ये ओटीटी प्लेटफार्म नए कंटेंट को रिलीज का सिलसिला जारी रखने के लिए कुछ पुराने कंटेंट को हटा भी रहा है. जी, हां नेटफ्लिक्स कुछ फिल्मों और वेब सीरीज को प्लेटफार्म से हटाने जा रहा है. इसमें कई दमदार फिल्में भी शामिल हैं, हम ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें प्लेटफार्म से हटाने से पहले आपको एक बार जरूर देखना चाहिए. Watch These 5 (Great Award Winning Films)

 

फ्लाइट

 

फिल्म एक एयरलाइन पायलट पर आधारित है, जिसे डेन्जेल वाशिंगटन ने निभाया है. एक फ्लाइट को दुर्घटना से बचाने की कोशिश के दौरान पता चलता है कि पायलट शराब और कोकीन के नशे में है. इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए डेंज़ल वॉशिंगटन को बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था. फिल्म को नेटफ्लिक्स 31 जुलाई को हटा रहा है. (Great Award Winning Films)

 

अंडरवर्ल्ड

 

इस फिल्म में एक योद्धा और वेयरवुल्फ के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है. एक्शन, हॉरर और साइंस से भरी इस फिल्म को देखना आप जरूर पसंद करेंगे. फाइट के साथ ही इसमें रोमांस भी देखने को मिलता है. केट बेकिंसले ने जबरदस्त एक्शन किया है और उनके काम को खूब सराहना भी मिली. ये फिल्म 31 जुलाई को हटाई जा रही है. (Great Award Winning Films)

 

स्काईफॉल

 

ये फिल्म जेम्स बॉन्ड की फ्रेंचाइजी में से ही एक है, जो सेंसुएलिटी पर बेस्ड है. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इसने कई अवार्ड भी जीते. नेटफ्लिक्स इस फिल्म को 31 जुलाई को हटा रहा है. (Great Award Winning Films)

 

आईपी मैन

 

डॉनी येन की फिल्म ‘आईपी मैन’ मार्शल आर्ट्स कलाकार और विंग चुन ग्रैंडमास्टर आईपी मैन के जीवन की घटनाओं पर आधारित है. इस बायोपिक में आपको जबरदस्त स्टंट, शानदार और भव्य सेट और शानदार फाइट सीन्स देखने को मिलते हैं. इस फिल्म को इस दौर की सबसे बेहतरीन मार्शल आर्ट्स फिल्म में से एक माना जाता है. नेटफ्लिक्स इसे 21 जुलाई को हटा रहा है. (Great Award Winning Films)

 

परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस

 

ये फिल्म इसी नाम की किताब पर ‘द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस’ के लेखक की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे असफल करियर से तंग आकर क्रिस की पत्नी उन्हें छोड़ देती है और फिर वह खुद का और अपने बेटे का भी ध्यान रखता है. इस फिल्म में असली बाप-बेटे की जोड़ी यानी विल स्मिथ और उनके असली बेटे जेडन स्मिथ को कास्ट किया गया है. इसे ओटीटी से 31 जुलाई को हटाया जा रहा है. (Great Award Winning Films)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

5 Great Award Winning Films

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

आंगनबाड़ी में सहायिका एवं कार्यकर्ता के पद पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें पूरी डिटेल्स | JOB IN CG

 


Back to top button