.

WhatsApp Helpline : अब डीपफेक और एआई जनित गलत सूचनाओं का होगा पर्दाफाश, मेटा ने बनाया एक्शन प्लान, लॉन्च की व्हाट्सएप हेल्पलाइन…

ToP News: WhatsApp Helpline :

 

 

ToP News: WhatsApp Helpline : नई दिल्ली | [गैजेट्स बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : Google, Microsoft, OpenAI समेत कई कंपनियां अपने-अपने AI और ML मॉडल तैयार कर रही हैं, जो डिजिटल स्पेस में क्रांति ला सकते हैं। इस गुणवत्ता के साथ-साथ AI के कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं, जिन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। इससे कई गलत सूचनाएं भी फैल सकती हैं.

 

मेटा ने हाल ही में फर्जी खबरों से निपटने के लिए मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट एलायंस (एमसीए) के साथ साझेदारी की है। इसके लिए वह व्हाट्सएप पर एक समर्पित फैक्ट चेकिंग हेल्पलाइन लॉन्च करेगी। यह डीपफेक और एआई-जनित गलत सूचनाओं को रोकने में मददगार साबित हो सकता है। आपको बता दें कि आजतक भी फैक्ट चेक करता है. (WhatsApp Helpline)

 

WhatsApp की नई हेल्पलाइन मार्च महीने में लॉन्च होगी

 

MCA के मुताबिक WhatsApp की नई हेल्पलाइन मार्च में लोगों के लिए लॉन्च की जाएगी. व्हाट्सएप की तथ्य जांच सेवा एआई जनित मीडिया में गलत सूचनाओं को उजागर करेगी। अक्सर साइबर अपराधी मशहूर हस्तियों की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करते हैं और उनके फर्जी वीडियो बनाते हैं, जिसे डीपफेक कहा जाता है। इससे सेलिब्रिटी की छवि पूरी तरह से खराब हो जाती है. फैक्ट चेक सर्विस का इस्तेमाल करके भी ऐसी गलत सूचनाओं को रोका जा सकता है। (WhatsApp Helpline)

 

बीस कंपनियों ने मिलकर बनाया प्लान

 

आपको बता दें कि लोगों को डीपफेक वीडियो के खतरे से बचाने के लिए मेटा ने Google, Microsoft और Amazon जैसी 20 बड़ी टेक कंपनियों के साथ काम किया है और अब भारत में WhatsApp हेल्पलाइन नंबर जारी करने का फैसला किया है। इस हेल्पलाइन नंबर के जरिए यूजर्स अपने व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए किसी भी फर्जी वीडियो की रिपोर्ट आसानी से कर पाएंगे। (WhatsApp Helpline)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

WhatsApp Helpline

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button