.

बड़े काम का है वॉट्सऐप ! निपटा सकते है ये 5 जरुरी काम, जाने इसके कमाल के यूज़ेस, जो आपको कर देंगे हैरान | WhatsApp Uses

WhatsApp Uses : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : वॉट्सऐप को हम केवल चैटिंग या मैसेज भेजने वाले प्लेटफॉर्म के तौर पर देखते हैं. इस प्लेटफॉर्म में कंपनी ने पेमेंट और ई-कॉमर्स समेत कई सर्विस को जोड़ा है. हालांकि, ये इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म चैटिंग और मैसेज के अलावा भी कई तरह काम कर सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं कि फ्रेंड्स और फैमिली के साथ चैटिंग करने के अलावा आप वॉट्सऐप से और क्या कर सकते हैं. इसलिए मेटा के सोशल मीडिया को सिर्फ चैटिंग तक ना आंके, क्योंकि ये आपके कई कामों को चुटकियों में निपटा सकता है.

 

अमेरिकी टेक कंपनी ने वॉट्सऐप में कई शानदार फीचर्स दिए हैं, ताकि लोगों के एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके. इस प्लेटफॉर्म में कंपनी ने पेमेंट और ई-कॉमर्स समेत कई सर्विस को जोड़ा है. आज हम आपको बता रहे हैं कि फ्रेंड्स और फैमिली के साथ चैटिंग करने के अलावा आप वॉट्सऐप से और क्या कर सकते हैं. (WhatsApp Uses)

 

वॉट्सऐप पर मिलेगा मेट्रो टिकट: Metro Tickets

 

मेट्रो टिकट खरीदने के लिए आपको लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. वॉट्सऐप से आप बिना किसी टेंशन के मेट्रो टिकट खरीद सकते हैं. दिल्ली-NCR में चलने वाली मेट्रो और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो के टिकट वॉट्सऐप से खरीदे जा सकते हैं. बस आपको ‘9650855800’ नंबर सेव करके वॉट्सऐप पर Hi लिखकर मैसेज करना है. इसके बाद स्टेप्स को पूरे करते हुए टिकट खरीद सकते हैं. (WhatsApp Uses)

 

 वॉट्सऐप से बुक होगी कार: Cab Booking

 

वॉट्सऐप आपको कैब बुक करने की सुविधा भी देता है. अगर आपके फोन में Uber ऐप नहीं है तो वॉट्सऐप आपका ये काम निपटा देगा. कैब बुक करने के लिए आपको पिकअप के लिए अपनी रियल-टाइम लोकेशन सेट करनी है. उबर की सर्विस के लिए ‘7292000002’ नंबर सेव करें. अब इस नंबर पर Hi लिखकर वॉट्सऐप से मैसेज करें. इसके बाद कैब बुक की प्रोसेस शुरू हो जाएगी. (WhatsApp Uses)

 

JioMart से खरीदारी: Buy Groceries

 

शायद आपको यकीन ना हो, लेकिन आप वॉट्सऐप से ग्रॉसरी का सामान भी खरीद सकते हैं. JioMart की पार्टनरशिप के साथ ये प्लेटफॉर्म आपको घर बैठे 50,000 प्रोडक्ट्स में से कुछ भी खरीदने का चांस देता है. यानी आपको लोकल शॉप जाने की जरूरत नहीं है, आप घर बैठे सामान ऑर्डर कर सकते हैं. आपको ‘7977079770’ नंबर सेव करके वॉट्सऐप पर ‘Hi’ सेंड करना है. इसके बाद आप ग्रॉसरी खरीद सकते हैं.

 

मिल जाएंगे जरूरी डॉक्यूमेंट्स: DigiLocker

 

PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस (DL), गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) जैसे डॉक्यूमेंट्स के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. वॉट्सऐप पर DigiLocker की सर्विस को जोड़ा गया है. इसके जरिए वॉट्सऐप पर ही आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स मिल जाएंगे. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपका डिजिलॉकर अकाउंट होना जरूरी है. ‘9013151515’ नंबर सेव करके और Hi भेजकर आप डिजिलॉकर की सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. (WhatsApp Uses)

 

वॉट्सऐप से करें पैसे ट्रांसफर: WhatsApp Payments

 

फ्रेंड्स और फैमिली के बीच लेनदेन के लिए वॉट्सऐप काफी बढ़िया प्लेटफॉर्म है. अगर आपने WhatsApp Payments वॉलेट के साथ बैंक अकाउंट लिंक किया है तो आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं. इस सर्विस का इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है. (WhatsApp Uses)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

WhatsApp Uses

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रसारित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

PNB के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! बैंक अब फ्री देगी ये ख़ास सर्विस, जाने पूरी डिटेल | PNB Micro Rupay Credit Card

 


Back to top button