.

एक नंबर से अब 4 फोन में चलेगा WhatsApp, यहां जाने कैसे? इन स्टेप्स को करें फॉलो | WhatsApp Tricks

WhatsApp Tricks : नई दिल्ली | [ गैजेट्स बुलेटिन] | WhatsApp keeps launching many great features for its users. Now users WhatsApp will be able to use the same account in four different smartphones at the same time. This feature has been announced by the company’s CEO Mark Zuckerberg himself. This feature was being demanded for a long time. Let’s know how to use it.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई जबरदस्त फीचर लॉन्च करते रहते है. अब यूजर्स वॉट्सऐप एक ही अकाउंट को चार अलग-अलग स्मार्टफोन्स में एक ही समय पर इस्तेमाल कर पाएंगे. इस फीचर की घोषणा कंपनी की सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद की है. इस फीचर की मांग पिछले काफी समय से हो रही थी. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका. (WhatsApp Tricks)

 

आपको बता दें कि ये फीचर पहले से ही उपलब्ध था. इसे मल्टी-डिवाइस नाम से पेश किया गया था. हालांकि, इसमें अब तक यूजर्स को प्राइमरी फोन के साथ ब्राउजर, फोन और PC में ही अकाउंट को एक्सेस करने का ऑप्शन दिया जा रहा था. (WhatsApp Tricks)

 

क्या है WhatsApp का नया फीचर?

 

मार्क ने बताया, ‘आज से आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को चार फोन्स तक में लॉगइन कर सकते हैं.’ कंपनी की मानें तो वॉट्सऐप का नया फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. यूजर्स को वॉट्सऐप के इस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार था. कुछ दिनों पहले ही इस फीचर को WhatsApp Beta यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था. (WhatsApp Tricks)

 

यानी आप कई डिवाइस में अपने अकाउंट को यूज भी कर सकेंगे और एन्क्रिप्शन भी बना रहेगा. वैसे तो कंपनी इस फीचर को साल 2021 से ही WhatsApp Beta पर टेस्ट कर रही थी. कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस फीचर को सभी बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया था. (WhatsApp Tricks)

 

कैसे काम करेगा ये फीचर?

 

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले सेकेंडरी फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करना होगा.

वॉट्सऐप ओपन करने पर आपको ऊपर दिख रहे हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करना होगा. यहां आपको Link to Existing Account का ऑप्शन मिलेगा. (WhatsApp Tricks)

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक QR Code आ जाएगा. अब आपको अपने प्राइमरी फोन में वॉट्सऐप ओपन करना होगा और लिंक डिवाइसेस के ऑप्शन पर जाना होगा. (WhatsApp Tricks)

WhatsApp Tricks

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

PET/PPHT परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, कल से ऑनलाइन आवेदन…ऐसे करें अप्लाई…ये हैं लास्ट डेट…जानिए एग्जाम डेट, टाइम और सारी डीटेल्स | PET/PPHT ENTRANCE EXAM 2023


Back to top button