.

WhatsApp का नया कारनामा: अब एक ही समय में दो डिवाइस पर चलाएं

 व्हाट्सएप पर एक ऐसा फीचर है जो यूजर को अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक ही समय में दो डिवाइस पर इस्तेमाल करने की अनुमति देता है. इस फीचर की मदद से यूजर अपने स्मार्टफोन और डेस्कटॉप या लैपटॉप पर एक साथ व्हाट्सएप का यूज कर पाएंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन का उपयोग करना होगा. यह फीचर उन लोगों के लिए काम का हो सकता है जो अपने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर एक साथ व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहते हैं. 

दो डिवाइस पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

1. अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप खोलें.
2. सेटिंग्स पर टैप करें.
3. 'Linked Devices' ऑप्शन पर टैप करें. 
4. 'Link a Device' पर क्लिक करें.
5. इसके बाद अपने डेस्कटॉप और कंप्यूटर पर WhatsApp Web ओपन करें.
6. यहां आपको एक QR Code दिखाई देगा. 
7. इस क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करें. 
8. इसके बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट डेस्कटॉप पर लिंक हो जाएगा. 

एक बार जब आपके दोनों डिवाइस कनेक्ट हो जाएंगे तब आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को दोनों डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस फीचर के फायदे

1. इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक ही समय में अपने डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. आप अपने मोबाइल डिवाइस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए अपने डेस्कटॉप पर बड़ी स्क्रीन पर चैट देख सकते हैं.
3. आप अपने मोबाइल डिवाइस पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए अपने डेस्कटॉप पर फाइल्स शेयर कर सकते हैं.

इस फीचर के नुकसान

1. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके दोनों डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए. 
2. आपके दोनों डिवाइस पर एक ही व्हाट्सएप अकाउंट होना चाहिए.
3. आपके दोनों डिवाइस पर व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए.


Back to top button