.

WHO के नए खुलासे ने चीन के दावों को फिर कर दिया ध्वस्त, अब पता चला कौन था कोरोना का पहला मरीज …. | Onlinebulletin.in

न्यूयॉर्क | Onlinebulletin.in | Onlinebulletin | कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही शक के घेरे में चल रहा चीन अब घिरता दिख रहा है। क्योंकि चीन ने जिस मरीज को कोविड का पहला मरीज बताया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक वो पहल मरीज नहीं है। कोरोना वायरस का लक्षणयुक्त पहला ज्ञात मामला चीन के वुहान में एक होलसेल फूड मार्केट में एक महिला सीफूड विक्रेता का था। पहले ऐसी रिपोर्ट थी कि एक एकाउंटेंट कोविड से सबसे पहले पीड़ित हुआ था। एक नए स्टडी से यह पता चला है जिससे घातक बीमारी की उत्पत्ति की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की जांच से संबंधित शुरुआती घटनाक्रम गलत साबित हो सकता है।

 

 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट बताती है कि पहली मरीज चीन के शहर वुहान के हुआनान एनिमल मार्केट में काम करती थी। बता दें कि वुहान वही शहर है जहां कोरोना वायरस का पहला केस 2019 में सामने आया था जो महामारी में बदल गया। साइंस पत्रिका में प्रकाशित एक रिपोर्ट में एरिज़ोना यूनिवर्सिटी में इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन बायोलॉजी के प्रमुख माइकल वोरोबे ने कहा कि एकाउंटेंट को व्यापक रूप से कोरोना वायरस से पीड़ित पहला व्यक्ति माना जाता था जिसने कहा था कि उसके पहले लक्षण 16 दिसंबर को दिखाई दिए।

 

मार्केट के कई लोगों में दिखे थे लक्षण

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि एकाउंटेंट के लक्षण हुआनन बाजार में काम करने वाले लोगों से जुड़े कई मामलों के बाद सामने आए, जहां 11 दिसंबर को बीमारी की शुरुआत के साथ एक महिला सीफूड विक्रेता से संबंधित मामला पहला ज्ञात मामला बन गया।

 

WHO द्वारा चुने गए कोविड इन्वेस्टिगेटर्स में से एक सहित कई विशेषज्ञों ने कहा कि वोरोबे का रिसर्च अच्छा है और कोविड का पहला ज्ञात मामला सर्वाधिक संभावना के साथ सीफूड विक्रेता से जुड़ा मामला हो सकता है। बता दें कि जनवरी 2021 में WHO द्वारा चुने गए अनुसंधाकर्ताओं ने चीन का दौरा किया था और उस एकाउंटेंट से बात की थी जिसे दिसंबर में कोरोना वायरस संबंधी लक्षण हुए थे। इन इन्वेस्टिगेटर्स द्वारा मार्च 2021 में रिपोर्ट में एकाउंटेंट से जुड़े मामले को पहला ज्ञात मामला बताया गया था।


Back to top button