.

फिर झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार! टोल टैक्स में हुई बढ़ोत्तरी, इस दिन से होगा लागू | Toll Tax

Toll Tax : ऑनलाइन बुलेटिन डेस्क | Western UP toll plaza is going to increase toll tax from July 1, the outline of which is being prepared. NHAI’s green signal is awaited. Western UP toll plaza near Sivaya village on NH-58 collects toll tax. The company will charge increased tax from July 1.

 

ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : एनएचएआई की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा एक जुलाई से टोल टैक्स बढ़ाने जा रही है, जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। एनएच-58 पर सिवाया गांव के पास में वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा टोल टैक्स की वसूली करती है। कंपनी एक जुलाई से बढ़ा टैक्स वसूलेगी। (Toll Tax)

 

कार और जीप पर कम से कम 10 रुपये और बस व ट्रक पर 15 और मल्टीएक्सल वाहन पर 30 रुपये तक अतिरिक्त टोल देना पड़ेगा। लोकल टैक्स भी बढ़ाने की तैयारी है। वर्तमान में लोकल टैक्स 25 रुपये है, जिसमें पांच रुपये की बढ़ोतरी होगी। वर्तमान में टोल प्लाजा पर आने और जाने की 14 लेन हैं और हाईवे से प्रतिदिन औसतन 30 से 35 हजार वाहन निकलते हैं। वीकेंड पर यह संख्या 40 हजार के पार हो जाती है। (Toll Tax)

 

30 से 35 हजार वाहन रोजाना निकलते

 

दरअसल, एनएच-58 पर मेरठ में सिवाया गांव के पास में वेस्टर्न यूपी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की वसूली के तहत कार और जीप पर कम से कम 10 रुपये, बस-ट्रक पर 15 और मल्टी एक्सल वाहन पर 30 रुपये तक अतिरिक्त टोल बढ़ोतरी संभव है। आसपास के गांव के लोगों पर भी लोकल टैक्स भी बढ़ाने की योजना के तहत वर्तमान में लोकल टैक्स 25 रुपये से पांच रुपये बढ़ाकर 30 रुपये करने का प्लान हैं। वेस्टर्न टोल प्लाजा से हर दिन करीब 30 से 35 हजार वाहन निकलते हैं। वीकेंड पर यह संख्या 40 हजार या उससे अधिक हो जाती हैं। (Toll Tax)

 

ये वसूली जाएंगी दरें

 

टोल कंपनी से मिली प्रस्तावित दरों के मुताबिक अभी तक कार-जीप 110, बस-ट्रक 385, मल्टी एक्सल वाहन 620, लोकल टैक्स 25 रुपये वसूला जाता है। एक जुलाई से इन दरों के कार-जीप 120, ट्रक-बस 400, मल्टी एक्सल वाहन 650 और लोकल टैक्स 30 से वसूलने का प्लान है। (Toll Tax)

 

पिछले साल ही बढ़ा था टोल

 

टोल प्रबंधन का कहना है कि टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ाने का कोई नियम नहीं है। जुलाई 2022 में भी टोल टैक्स बढ़ाया गया था। कार-जीप के 95 से 110, बस-ट्रक के 335 से 385 और मल्टी एक्सल वाहन का टैक्स 585 से 620 रुपये किया गया था। लोकल टैक्स भी 20 से बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया था। टोल कंपनी से जुड़े लोगों की माने तो बढ़ती महंगाई को देखते हुए टोल भी बढ़ाया जाता है। (Toll Tax)

 

? सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

Toll Tax

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

? अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

ये खबर भी पढ़ें:

चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए शख्स ने गजब का देसी जुगाड़, कूलर को बना दिया AC, लोग बोले-… यहाँ देखें वीडियो | Matka AC


Back to top button