.

प्रशांत किशोर मानेंगे सोनिया गांधी की शर्त? kCR का साथ देगी PK की कंपनी, जानें क्या है माजरा | ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | प्रशांत किशोर की कंपनी IPAC ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखऱ राव की पार्टी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पीके की कंपनी केसीआर का साथ देगी। उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बीच यह खबर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बता दें कि शनिवार से ही प्रशांत किशोर ने हैदराबाद में KCR के आधिकारिक निवास में डेरा डाल रखा है।

 

सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर के सामने शर्त रखी थी कि वह किसी और राजनीतिक दल के लिए काम नहीं करेंगे और पूरी तरह से कांग्रेस के लिए समर्पित रहेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं कांग्रेस में शामिल होने की बात एक बार फिर खटाई में न पड़ जाए।

 

कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाओं के बीच केसीआर के साथ यह समझौते बेहद अहम माना जा रहा है। उधर कांग्रेस के साथ 3 बैठकों में प्रशांत किशोर ने अपना प्लान बताया और पार्टी को फैसला करने के लिए 2 मई तक का वक्त दिया है। सोमवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक में इसपर फाइनल फैसला लिया जा सकता है।

 

सूत्रों का कहना है कि प्रशांत किशोर के प्रस्ताओं की समीक्षा करने के लिए सोनिया गांधी ने एक अलग टीम बनाई है। टीम चाहती है कि प्रशांत किशोर किसी और दल से ताल्लुक न रखें और अपना पूरा समय कांग्रेस पार्टी को दें।

 

 

प्रशांत किशोर आधिकारिक रूप से आईपैक से पूरी तरह अलग हो गए हैं। वह पहले आईपैक के सारे फैसले खुद लिया करते थे। सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को सलाह दी है कि 2024 के चुनाव में पार्टी केवल 370 उम्मीदवार उतारे। इसके अलावा वह केसीआर और ममता बनर्जी की पार्टी का साथ ले।

 

 


Back to top button