.

सब का बदला लेगा रे तेरा…राहुल! पड़ोसी ने विवाद किया तो ले भागा उसकी नाबालिग बेटी को, जानिए फिर क्या हुआ l ऑनलाइन बुलेटिन

सागर l ऑनलाइन बुलेटिन l एक मूवी आई थी…. गैंग्स ऑफ वासेपुर-2।  फिल्म के लीड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक डायलॉग बोला था- बाप का, भाई का, दादा का सब का बदला लेगा रे तेरा ‘फैसल’… ताजा मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले का है। यहां एक युवक राहुल ने पिता से विवाद होने के बाद पड़ोसी की नाबालिग लड़की को भगाकर बदला लिय़ा है। उससे युवक ने शादी भी कर ली। नाबालिग के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला। इसके बाद पुलिस ने इंदौर से दोनों को बरामद कर लिया। पूरा मामला राहतगढ़ थाने का है

 

एसपी कार्यलय में शिकायत करने आए पिता ने बताया कि रोजाना की तरह 7 सितंबर को 16 वर्षीय बेटी स्कूल गई थी। वह कक्षा 10वीं की पढ़ाई कर रही है, लेकिन बेटी स्कूल से वापस नहीं लौटी। इस पर बेटी की तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला

 

राहतगढ़ थाने पहुंचकर नाबालिग की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच पता चला कि पड़ोस में रहने वाला राहुल नाम का युवक बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो डाल रहा है। इसमें वह बेटी से शादी करने की बात कह रहा, लेकिन मेरी बेटी नाबालिग है

 

 

नाबालिग की मां ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले राहुल से एक साल पहले विवाद हुआ था। वह तेज साउंड चलाता था और छत पर आ गया था। इसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। मामले में दोनों तरफ से प्रकरण दर्ज कराया गया था। राहुल जेल भी गया था। अब वह कहता है कि तुम लोगों ने मुझे जेल भेजा था। उसी का बदला लेने के लिए बेटी को बहला-फुसलाकर साथ ले गया

 

नाबालिग के माता-पिता की शिकायत सुनने के बाद सागर एसपी तरुण नायक (sagar sp tarun nayak) ने मामले की जांच कराई। टीम बनाकर दोनों को इंदौर से धर दबोचा। अब लड़के राहुल के खिलाफ राहतगढ़ थाने में मामला दर्ज किया गया।है। ।। ।किया गया।


Back to top button