.

बेगूसराय में पारिवारिक विवाद के चलते महिला ने की खुदकुशी

बेगूसराय.

बेगूसराय में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया मोहल्ले की है। मृतक महिला की पहचान रिंकू कुमारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि रिंकू कुमारी बीए की छात्रा थी और 2 वर्ष पूर्व उसकी शादी खगड़िया जिले के बसबिट्टी निवासी दिलखुश कुमार के साथ हुई थी।

शादी के बाद भी वह पढ़ाई के लिए अपने मायके में ही रहती थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि बीते शाम पति-पत्नी में मोबाइल के माध्यम से कुछ कहासुनी हुई होगी और इसी से आक्रोशित होकर रिंकू कुमारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने बताया कि अन्य दिन की भांति रिंकू कुमारी अपने कमरे में चली गई, लेकिन बहुत देर तक जब वह बाहर नहीं निकली तो परिजनों को कुछ संदेह हुआ और जब दरवाजा तोड़कर देखा गया तो रिंकू कुमारी फंदे से लटकी हुई थी। फिलहाल इस घटना की सूचना बलिया थाने को दी गई। बलिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


Back to top button