.

10 बच्चे पैदा करो और पाओ 13 लाख रुपये का मदर हीरोइन इनाम 10 bachche paida karo aur pao 13 laakh rupaye ka madar heeroin inaam

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | Mothers of 10 Kids Will Get Reward दुनियाभर में अलग-अलग देशों की अपनी अलग-अलग भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियां हैं। उसके हिसाब से हर देश की अपनी नीतियां भी काम करती हैं। कहीं जनसंख्या अधिक है तो कहीं कम, इसके अलावा सरकारें भी ये तय करती हैं कि उन्हें देश की प्रगति और आर्थिक तंत्र के मुताबिक इसे कब बढ़ाने और कब घटाने की पॉलिसी लानी है। इस वक्त रूस की एक ऐसी ही पॉलिसी चर्चा में है, जो देश में जनसंख्या वृद्धि (Russia Population Policy) को बढ़ावा देने वाली है।

 

इससे पहले चीन की जनसंख्या पॉलिसी (China Population Policy) ग्लोबल स्तर पर सुर्खियां बटोरती रही है। यहां सालों तक वन चाइल्ड पॉलिसी के ज़रिये जनसंख्या को कम किया गया और अब एक बार फिर इसे बढ़ाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। भारत में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर भले ही बहस हो रही हो, लेकिन रूस में 10 बच्चों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किए जाने की योजना लागू की जा रही है। उन्हें आर्थिक और सामाजिक सम्मान दिया जाएगा।

 

रूस में लौटी 1944 में बनी पॉलिसी

 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश में सोवियत युग की मदर हिरोइन पॉलिसी एक बार फिर से लागू कर दी है। रूस में गिर रही जन्म दर से निपटने के लिए उन्होंने इस पॉलिसी को लागू किया है। द मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार साल 1944 में सोवियत लीडर जोसेफ स्टालिन ने ये पॉलिसी लागू की थी। दूसरे विश्व युद्ध में अच्छी खासी जनसंख्या खत्म होने के बाद ये मदर हिरोइन नीति आई थी, जिसे सोवियत यूनियन के खत्म होने के बाद ही बंद कर दिया गया था. इस टाइटिल को पाने वाली महिला को हीरो ऑफ रशिया और हीरो ऑप लेबर जितना ही सामाजिक सम्मान मिलेगा।

 

कौन महिलाएं होंगी ‘मदर हिरोइन’?

 

‘Mother Heroine’ का टाइटल उन माताओं को दिया जाएगा, जिन्होंने 10 बच्चों को जन्म दिया और पाला है। इसके लिए उन्हें इनाम के तौर पर 1 मिलियन रूबल्स यानि 13.27 लाख रुपये दिए जाएंगे। ये अवॉर्ड उन्हें 10वें बच्चे के एक साल पूरा करने के बाद ही मिल जाएगा। उन माताओं को भी ये टाइटल मिलेगा, जो युद्ध या आतंकी हमले में अपना कोई बेटा या बेटी खो चुकी हैं।

 

रूसी राष्ट्रपति ने ये फैसले रूस की तेज़ी से गिरती जन्म दर की वजह से लिया है। साल 2021 और 2022 में रूस की मृत्यु दर, जन्म दर के मुकाबले काफी अधिक रही है। इससे पहले फिनलैंड और चीन में भी लोगों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए लुभावने ऑफर्स दिए जा चुके हैं क्योंकि यहां का बर्थ रेट भी गिर रहा है।

 

 

 

Give birth to 10 children and get a mother heroine reward of Rs 13 lakh

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | Mothers of 10 Kids Will Get Reward Different countries around the world have their own different geographical and social conditions. Accordingly, each country’s own policies also work. Somewhere the population is more or less, apart from this, the governments also decide that according to the progress and economic system of the country, when they have to bring a policy to increase and when to reduce it. At present, a similar policy of Russia is in discussion, which is going to promote population growth in the country.

 

Earlier, China’s Population Policy has been making headlines at the global level. Here the population was reduced through the One Child Policy for years and now once again the emphasis is on increasing it. Although there is a debate about population control in India, but Russia is implementing a scheme to honor mothers who have given birth to 10 children. They will be given economic and social respect.

 

 The policy made in 1944 returned to Russia

 

Russian President Vladimir Putin has once again implemented the Soviet era mother heroine policy in his country. He has implemented this policy to deal with the falling birth rate in Russia. According to the report of The Moscow Times, this policy was first implemented in 1944 by Soviet leader Joseph Stalin. This Mother Heroine policy came after the end of a significant population in the Second World War, which was stopped only after the end of the Soviet Union. The woman who gets this title will get the same social respect as Hero of Russia and Hero of Labor.

 

Which women will be the ‘mother heroine’?

 

The title of ‘Mother Heroine’ will be given to the mothers who have given birth and raised 10 children. For this, he will be given 1 million rubles i.e. 13.27 lakh rupees as a reward. He will get this award only after completing one year of his 10th child. Those mothers will also get this title, who have lost a son or daughter in war or terrorist attack.

 

The Russian President has taken this decision because of Russia’s rapidly falling birth rate. Russia’s death rate in the years 2021 and 2022 has been much higher than the birth rate. Earlier, in Finland and China, people have been given tempting offers to have more children because the birth rate here is also falling.

 

जम्मू- कश्मीर में अब बाहरी भी डाल पाएंगे वोट, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला jammoo- kashmeer mein ab baaharee bhee daal paenge vot, chunaav aayog ka bada phaisala

 

 

 


Back to top button