.

दिल्ली में 24 घंटे में 3,194 नए कोरोना मरीज; केरल में मिले 45 नए ओमिक्रॉन संक्रमित l ऑनलाइन बुलेटिन

नई दिल्ली (नेशनल बुलेटिन) l भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई है। वहीं, केरल में आज ओमिक्रॉन वैरिएंट के 45 नए मामले मिले हैं। अब केरल में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 152 पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3,194 केस दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 4.59% हो गई है। इससे पहले परसों कोरोना के 2,716 केस दर्ज किए थे। फिलहाल दिल्ली में वायरस के 8,397 एक्टिव केस हैं।

 

कोरोना से जुड़े अन्य अपडेट्स

 

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों को 15 से 18 साल तक के बच्चों की वैक्सीन बड़ों की वैक्सीन के साथ मिक्स न हो जाने का ध्यान रखने को कहा है। बचाव के लिए राज्यों को बच्चों के वैक्सीन सेंटर बड़ों से अलग रखने के निर्देश दिए 
  • बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से ज्यादातर संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है। इनमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर, एंटरटेनमेंट पार्क शामिल हैं
  • बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया कि सोमवार से राज्य में सभी सरकारी और निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे। सभी प्रशासनिक बैठकें भी इस दौरान वर्चुअल मोड में ही आयोजित होंगी
  • गोवा ने अपने यहां मौजूद 15 से 18 साल तक के सभी बच्चों को अगले चार दिन के अंदर वैक्सीन की पहली डोज देने का टारगेट तय किया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि हमारे यहां टारगेट एज ग्रुप के 72,000 बच्चे हैं, जिन्हें हम चार दिन में पहली डोज दे देंगे
  • जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी में 13 स्टूडेंट्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रियासी जिले के dm ने बताया कि कोरोना केसेज मिलने के बाद कटरा में मौजूद यूनिवर्सिटी के काकरयाल कैंपस को बंद कर दिया गया है
  • तेलंगाना सरकार ने सभी प्रकार की रैलियों, सार्वजनिक सभाओं और सामूहिक सभाओं पर रोक लगा दी है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर 1,000 रुपए का जुर्माना सख्ती से लागू करने के भी निर्देश दिए गए हैं
  • हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, फरीदाबाद और तीन अन्य जिलों में सिनेमा हॉल, खेल परिसर, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क बंद करने के आदेश दिए हैं। सरकारी और निजी कार्यालय 50% कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्य करेंगे। यह पाबंदी 12 जनवरी तक लागू रहेगी
  • कर्नाटक के मंत्री बीसी नागेश कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शनिवार को उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। नागेश ने बताया कि मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और सभी प्रिकॉशन और दवाइयां ले रहा हूं।

 

बेगलुरु में राज्य के 78% संक्रमित मि

 

कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के 1,033 केस दर्ज किए गए। यह मामले पिछले 107 दिनों में सबसे ज्यादा हैं। आखिरी बार राज्य में ऐसी स्थिति 16 सितंबर को देखी गई थी, जब यहां कोरोना के 1000 से ज्यादा केस मिले थे। वहीं, बेंगलुरु में 810 नए केस मिले हैं, जो राज्य के कुल नए मामलों का 78% है। बेगलुरु में 6 महीने बाद इतने केस मिले हैं। पिछली बार 30 जून को शहर में 213 कोरोना केस मिले थे

 

वैक्सीनेटिड कोरोना मरीजों का डेथ रेट

 

एक नई स्टडी में सामने आया है कि कैंसर से पीड़ित ऐसे कोरोना मरीज जिन्होंने दोनों वैक्सीन डोज ले रखे हैं, उनमें दोबारा कोरोना संक्रमण के चलते हॉस्पिटलाइजजेशन और मौत का खतरा बहुत ज्यादा रहता है। स्टडी के मुताबिक, फुली वैक्सीनेटिड मरीज जिन्हें ब्रेकथ्रू इंफेक्शन हुआ उनमें हॉस्पिटलाइजेशन रेट 65%, icu या मेकेनिकल वेंटिलेशन रेट 19% और डेथ रेट 13% रहा। यह स्टडी कोविड-19 और कैंसर कॉन्सॉर्टियम के रिसर्चर्स की तरफ से की गई थी।


Back to top button