.

6 राज्यों में NIA की छापेमारी; ISIS के 13 संदिग्ध ठिकानों से कई लिए गए हिरासत में 6 raajyon mein ni kee chhaapemaaree; isis ke 13 sandigdh thikaanon se kaee lie gae hiraasat mein

नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने देश के 6 अलग-अलग राज्यों में 13 अलग-अलग जगहों पर आज छापा मारा है। यह छापेमारी ISIS से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर चल रही है। NIA ने जिन राज्यों में रेड डाली उनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, बिहार, कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। एजेंसी ने मध्य प्रदेश के भोपाल- रायसेन, गुजरात के भरूच- सूरत- नवसारी- अहमदाबाद, बिहार के अररिया, कर्नाटक के भटकल- टुंकुर, महाराष्ट्र के कोल्हापुर- नांदेड़ और उत्तर प्रदेश में देवबंद जिले छापेमारी जारी है।

 

बीते कई घंटों से चल रही छापेमारी में एनआईए की टीम पूरे घर की तलाशी ले रही है और सभी चीजों की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। इलाके में भारी सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। अब तक की तलाशी में आपत्तिजनक दस्तावेज/सामग्रियां बरामद हुई हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

 

एसडीपीआई से जुड़े लोगों की जगहों पर छापेमारी!

 

NIA की ओर से केस दर्ज करने और मामले की गहन जांच शुरू करने के एक हफ्ते बाद ये छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर ये छापेमारी की जा रही है, ये सभी जगह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से जुड़े लोगों के हैं।

 

एनआईए ने इसी साल 25 जून को आईपीसी की धारा 153 ए, 153 बी और यूए (पी) अधिनियम की धारा 18, 18 बी, 38, 39 और 40 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

गुजरात में ATS तीन लोगों से कर रही पूछताछ

 

गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने कहा कि तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी खुलासा करने के लिए और कुछ नहीं है।

 

इसके अलावा, जांच एजेंसी फुलवारी शरीफ मामले में उग्रवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े होने के संबंध में गुरुवार से नालंदा जिले सहित बिहार में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।

 

 

NIA raids in 6 states; Many detained from 13 suspected ISIS locations

 

 

New Delhi | [National Bulletin] | NIA (National Investigation Agency) has raided 13 different places in 6 different states of the country today. This raid is going on regarding suspicious activities related to ISIS. The states where the NIA has put raids include Madhya Pradesh, Gujarat, Bihar, Karnataka, Maharashtra and Uttar Pradesh. The agency is conducting raids in Bhopal- Raisen in Madhya Pradesh, Bharuch- Surat- Navsari- Ahmedabad in Gujarat, Araria in Bihar, Bhatkal- Tunkur in Karnataka, Kolhapur- Nanded in Maharashtra and Deoband in Uttar Pradesh.

 

In the raids going on for the last several hours, the NIA team is searching the entire house and everything is being investigated. According to the report, many people have been taken into custody so far. Heavy security personnel have been deployed in the area. Incriminating documents/materials have been recovered in the searches so far. Further investigation is on in the matter.

 

 Raids at the places of people associated with SDPI!

 

The raids were conducted a week after the NIA registered the case and launched a thorough probe into the matter. It is being told that the places where these raids are being conducted, all these places belong to people associated with Social Democratic Party of India (SDPI).

 

The case was registered by the NIA on June 25 this year under sections 153A, 153B of the IPC and sections 18, 18B, 38, 39 and 40 of the UA (P) Act.

 

 ATS is interrogating three people in Gujarat

 

The Gujarat Anti-Terrorism Squad (ATS) said three people are being questioned. But there is nothing more to reveal yet.

 

Apart from this, the investigating agency is conducting raids at several places in Bihar including Nalanda district since Thursday in connection with its links to the extremist organization Popular Front of India (PFI) in Phulwari Sharif case.

 

 

दृष्टिहीन छात्रा बनी हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी की टॉपर, CJI और CM की मौजूदगी गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित drshtiheen chhaatra banee hidaayatulla neshanal lo yunivarsitee kee topar, chji aur chm kee maujoodagee gold medal se kiya gaya sammaanit

 


Back to top button